ETV Bharat / bharat

रामलला के प्रति भक्तों की दीवानगी, 6 दिन में ही 18 लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 9:39 PM IST

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद 28 जनवरी तक छह दिनों में 18 लाख से ज्यादा भक्तों ने रामलला के दर्शन किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या: न खराब मौसम का डर है न और किसी बात की चिंता. बस मन में अगाध विश्वास प्रभु श्री रामलला के दर्शन की इच्छा. कुछ ऐसी ही तस्वीर इन दिनों रामनगरी अयोध्या में दिखाई पड़ती है. कड़ाके की ठंड के बावजूद राम भक्तों का उल्लास कहीं से कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन श्री राम के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं.

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का जत्था अनवरत देखा जा सकता है. प्राण प्रतिष्ठा से लेकर अबतक छह दिनों में 18.75 लाख से अधिक रामभक्तों ने नव्य-भव्य मंदिर में दर्शन-पूजन कर किया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर गठित उच्चस्तरीय कमेटी की देखरेख में श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ दर्शन-पूजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन यानी 23 जनवरी को मंदिर के पट भक्तों के लिए खुले तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े.

जानिए कब कितने श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

जानकारी के अनुसार रोजाना दो लाख से अधिक रामभक्त श्रीरामलला के दरबार में सुगमता पूर्वक पहुंचकर दर्शन-पूजन कर रहे हैं. अयोध्या नगर से लेकर मंदिर परिसर में दिनभर जय श्रीराम का जयघोष गूंज रहा है. देश-विदेश, विभिन्न राज्यों और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं. वहीं रविवार को भी करीब 3.25 लाख की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीरामलला के दर्शन किए. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या का जो आंकड़े मिले हैं, उसके मुताबिक 28 जनवरी तक 18 लाख से ज्यादा भक्तों ने रामलला के दर्शन किए हैं.

23 जनवरी - 5 लाख
24 जनवरी - 2.5 लाख*
25 जनवरी - 2 लाख*
26 जनवरी - 3.5 लाख*
27 जनवरी - 2.5 लाख*
28 जनवरी - 3.25 लाख*

कुल लगभग 18.75 से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक दर्शन किए हैं.

यह भी पढ़ें : रामलला के मस्तक पर सजने के इंतजार में हीरों से बना 11 करोड़ का मुकुट, उपहारों के लग चुके हैं ढेर

यह भी पढ़ें : अयोध्या में राम भक्तों को बड़ी राहत: अब आरती के समय भी होंगे रामलला के दर्शन, समय अवधि बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.