ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी बोले: जब तक मैं जिंदा हूं...गरीब, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता - Prime Minister meeting in Shravasti

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 5:43 PM IST

Updated : May 22, 2024, 5:49 PM IST

श्रावस्ती में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Meeting in Shravasti) ने दावा किया कि जब तक मैं जिंदा हूं, गरीब, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता है. श्रावस्ती में छठे चरण में मतदान होना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit-Etv Bharat)

श्रावस्ती : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को श्रावस्ती में चुनावी रैली को संबोधित किया. श्रावस्ती में लोकसभा चुनाव के छठ चरण में मतदान होना है. इसके पहले नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित किया.

पीएम ने सबसे पहले विपक्ष के संविधान संशोधन और आरक्षण खत्म करने वाले बयान का खंडन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी जब तक जिंदा है तब तक गरीब, दलित, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता है. प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा कि आपको गारंटी देता हूं वंचितों का जो अधिकार है उसका मैं चौकीदार हूं. मैं गरीब का बेटा हूं किसी शाही खानदान से नहीं हूं. मुझे किसी के लिए कमाना नहीं है.

सपा और कांग्रेस वाले आपके घर की पानी की टोंटी खोलकर ले जाएंगे. कांग्रेस वाले आपकी कमाई छीनकर अपने जेहाद वाले वोट बैंक को बांटना चाहते हैं. दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का कोटा भी जेहाद वाले वोट बैंक को बांटने की फिराक में हैं. मैं गरीब का बेटा हूं, देश को मजबूत बनाना चाहता हूं. इसके लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूं.

प्रधानमंत्री ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. कहा कि इंडी गंठबंधन में कैंसर की बुरी बीमारियां हैं. ये फैलते फैलते पूरे हिंदुस्तान को तबाह कर देंगी. इंडी गठबंधन घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी है. ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से ज्यादा विनाशक बन सकती हैं.

एयरपोर्ट के सामने आयोजित रैली को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नितिन अग्रवाल के अलावा विधायक पलटू राम, कैलाश नाथ शुक्ल आदि ने भी संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा को श्रावस्ती से लोकसभा चुनाव लड़ाएगी भाजपा, जानिए किस बात का मिल रहा तोहफा

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: 5वें चरण की वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, जानें किस फेज में कितना मतदान हुआ - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 22, 2024, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.