ETV Bharat / bharat

कांग्रेस से गठबंधन नहीं तोड़ा तो 3 दिन में केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 3:03 PM IST

D
D

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के 7वें समन पर मंत्री आतिशी ने BJP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि अलग-अलग माध्यम से कांग्रेस से गठबंधन नहीं करने की धमकी दी जा रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के 7वां समन भेजने पर AAP नेता और मंत्री आतिशी ने BJP पर निशाना साधा. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा, "चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार का बदला लेने के लिए भाजपा की ईडी ने अरविंद केजरीवाल को सातवां गैर-कानूनी समन भेजा है. सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ में लोकतंत्र को बचाया, उसका बदला लेने के लिए भाजपा ने एक बार फिर समन भेजा है."

साथ ही आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'कल शाम से आज दोपहर तक कई लोगों के माध्यम से मैसेज मिला है कि अगर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया तो शनिवार या सोमवार को CBI का अरविंद केजरीवाल को नोटिस आएगा. उन्हें बुलाया जाएगा और गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जेल से बाहर रहने का एक ही तरीका है इस गठबंधन को तोड़ देना.' उन्होंने कहा कि दिल्ली में गठबंधन लगभग फाइनल हो चुका है. कुछ दिनों में दोनों दल के नेता इसका औपचारिक ऐलान करेंगे.

हम डटकर लड़ेंगेः उन्होंने कहा, 'जब से चंडीगढ़ के मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तब से हर जगह से यह खबर आ रही है कि अब ED केजरीवाल को समन करने वाली है. उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है.' मंत्री ने कहा, 'भाजपा जान ले अरविंद केजरीवाल समन से डरने वाले नहीं है. हम डटकर लड़ेंगे. चाहे चंडीगढ़ मेयर चुनाव हो या संसद के चुनाव. जहां-जहां भाजपा देश के लोकतंत्र को, संविधान को कमजोर करने की कोशिश करेगी हम डटकर मुकाबला करेंगे और भाजपा को हराएंगे.'

ED कोर्ट के फैसले का इंतजार क्यों नहीं कर रही?: आतिशी ने कहा, 'ED के हर समन पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है. हमने कानूनी सवाल उठाए हैं कि किस आधार पर ये समन भेजे जा रहे हैं. आज तक ईडी द्वारा हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया और नॉन-अपीरिएंस पर ईडी कोर्ट गई. जब ईडी खुद इस मामले को कोर्ट लेकर गई है तो वो फिर कोर्ट के फैसले का इंतजार क्यों नहीं कर रही है.? फैसले का इंतजार किए बिना सातवां समन इस बात का प्रमाण है कि ईडी को किसी कानूनी प्रक्रिया या जांच से मतलब नहीं, ये सब सिर्फ 'AAP' और केजरीवाल को डराने-धमकाने का प्रयास है.

Last Updated :Feb 23, 2024, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.