ETV Bharat / bharat

'मैं भी चौकीदार' के बाद BJP का 'मैं हूं मोदी का परिवार' कैंपेन, केंद्रीय मंत्रियों के बाद हरियाणा CM ने भी बदला प्रोफाइल

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 4, 2024, 7:38 PM IST

Main hoon modi ka parivar Campaign of Bjp : पीएम मोदी के लालू प्रसाद यादव को जवाब के बाद बीजेपी नेताओं ने अपने नाम के आगे लिखना शुरू कर दिया "मोदी का परिवार ". देश के गृहमंत्री और बाकी केंद्रीय मंत्रियों के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी अपना प्रोफाइल चेंज करते हुए अब अपने नाम के आगे लिख दिया है "मोदी का परिवार ". साल 2019 में भी ठीक ऐसे ही बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन चलाया था.

Main hoon modi ka parivar Campaign of Bjp Leaders Changed Profile on Twitter X Narendra Modi Attacks Lalu Haryana
'मैं भी चौकीदार' के बाद BJP का 'मैं हूं मोदी का परिवार' कैंपेन

चंडीगढ़ : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पीएम मोदी पर 'परिवार' वाले अटैक से बवाल खड़ा हो गया है और अब लग रहा है कि बीजेपी ने इसे लोकसभा चुनाव के पहले मुद्दा बना लिया है. पहले तेलंगाना में पीएम मोदी ने रैली से लालू को जवाब देते हुए कहा कि पूरा देश और 140 करोड़ देशवासी ही उनका परिवार है. मोदी का इतना कहना था कि सभी बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर अपना प्रोफाइल बदलना शुरू कर दिया. हरियाणा के सीएम ने भी अपना प्रोफाइल बदल डाला है.

लालू प्रसाद यादव ने किया था अटैक : आपको बता दें कि पटना में रविवार को महागठबंधन की रैली के दौरान राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि "पीएम मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करते हैं. वे उनसे पूछना चाहते हैं कि वे बताएं कि उनकी कोई संतान क्यों नहीं हुई. आगे लालू ने कहा कि मोदी के पास तो परिवार ही नहीं है. वे तो हिंदू ही नहीं हैं क्योंकि जो हिंदू होता है, वो मां के श्राद्ध के दौरान दाढ़ी, बाल बनवाता है."

पीएम मोदी ने किया था लालू पर पलटवार : वहीं सोमवार को तेलंगाना में रैली के दौरान पीएम मोदी ने लालू पर पलटवार करते हुए कहा कि "वे जब भी राजनीति में परिवारवाद की बात करते हैं तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है. ऐसे में उन्हें वो बताना चाहते हैं कि पूरा देश, 140 करोड़ देशवासी ही उनका परिवार है."

हरियाणा सीएम ने बदला प्रोफाइल : तेलंगाना में पीएम मोदी की स्पीच खत्म हुई और बीजेपी नेताओं ने तेज़ी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर अपना प्रोफाइल बदलना शुरू कर दिया. सभी ने नाम के आगे लिखा 'मोदी का परिवार'. गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति ईरानी के बाद अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी अपने नाम के आगे लिखा दिया है 'मोदी का परिवार'.

Main hoon modi ka parivar Campaign of Bjp Leaders Changed Profile on Twitter X Narendra Modi Attacks Lalu Haryana
हरियाणा सीएम ने बदला प्रोफाइल

हरियाणा बीजेपी चीफ, मंत्रियों ने भी बदला प्रोफाइल : वहीं हरियाणा के सीएम के बाद हरियाणा कैबिनेट के मंत्रियों, हरियाणा बीजेपी चीफ नायब सिंह सैनी ने भी (X) के सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को मोदी का परिवार बता दिया है.

Main hoon modi ka parivar Campaign of Bjp Leaders Changed Profile on Twitter X Narendra Modi Attacks Lalu Haryana
हरियाणा बीजेपी चीफ, मंत्रियों ने भी बदला प्रोफाइल

2019 में 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन : आपको बता दें कि इससे पहले 2019 के चुनावों में राहुल गांधी ने रैली में "चौकीदार चोर है" के नारे लगवाए थे जिसके बाद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के आगे 'चौकीदार' लिख दिया था. इसके बाद बीजेपी के सभी नेताओं, मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने भी अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लिख दिया था. लालू के इस बयान के बाद जिस तरह से बीजेपी ने अब इसे मुद्दा बनाया है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि क्या लालू ने राहुल वाली गलती दोहराई है, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को आने वाले चुनावों में मिलेगा.

Main hoon modi ka parivar Campaign of Bjp Leaders Changed Profile on Twitter X Narendra Modi Attacks Lalu Haryana
2019 में 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन

ये भी पढ़ें : लालू के PM पर दिए बयान पर भड़के हरियाणा के गृह मंत्री, बोले -आडवाणी का रथ रुकवाने वाले ना करें हिंदू होने की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.