ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में कांग्रेस उम्मीदवार मनिकम के प्रचार के दौरान नकदी बांटी गई - Congress candidate

author img

By ANI

Published : Apr 11, 2024, 6:50 AM IST

Madurai Election Campaign Cash distributed: तमिलनाडु के मविरुधुनगर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान के दौरान कैश बांटे जाने का मामला सामने आया है. कांग्रेस उम्मीदवार मनिकम के प्रचार के दौरान नकदी बांटी गई.

LS polls Cash distributed during Congress candidate Manickams campaign in Madurai (photo ians)
तमिलनाडु के मदुरै में कांग्रेस उम्मीदवार मनिकम के प्रचार के दौरान नकदी बांटी गई (फोटो आईएएनएस)

मदुरै: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विरुधुनगर से कांग्रेस उम्मीदवार मनिकम टैगोर के चुनाव प्रचार के दौरान नोट बांटे गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए एक वीडियो क्लिप में विरुधुनगर में मनिकम टैगोर के अभियान के लिए एक कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को कथित तौर पर नकदी वितरित करते देखा गया था.

पुलिस अधीक्षक बीके अरविंद ने मदुरै से वीडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि की. इससे पहले बुधवार को टैगोर ने मदुरै में एक चुनाव अभियान के दौरान पार्टी समर्थकों और स्थानीय लोगों को संबोधित किया. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए टैगोर ने सात चरण के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के 'न्याय पत्र' या घोषणापत्र की सराहना करते हुए कहा, 'महालक्ष्मी' के इस कार्यक्रम में यहां के लोगों में जबरदस्त ऊर्जा है.

हमारा घोषणा पत्र जनता की बात करता है. लोग हमारे 'न्याय पत्र' पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 'प्रधानमंत्री मोदी की तमिलनाडु यात्राओं पर टैगोर ने कहा कि दक्षिणी राज्य की उनकी यात्राओं के बावजूद, तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ खड़ा है. चाहे पीएम मोदी कितनी भी बार हमारे राज्य का दौरा करें, उन्हें तमिलों द्वारा खारिज किया जाता रहेगा.'

टैगोर ने कहा, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के साथ खड़ा है और राज्य की 40 में से 40 लोकसभा सीटें जीतने का उनका लक्ष्य पूरा किया जाएगा.' आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान होगा. 2019 के आम चुनावों में डीएमके (DMK) के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव गठबंधन में कांग्रेस, वीसीके (VCK), एमडीएमके (MDMK), सीपीआई (CPI), सीपीआई-एम (CPI- M), आईयूएमएल (IUML), एमएमके (MMK), केएमडीके (KMDK), टीवीके (TVK) और एआईएफबी (AIFB) शामिल थे.

गठबंध ने राज्य में 39 में से 38 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी. 2019 में डीएमके (DMK) ने 33.2 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 23 लोकसभा सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 12.9 प्रतिशत वोट के साथ 8 सीटें हासिल कीं और सीपीआई (CPI) ने तमिलनाडु में दो सीटें जीतीं. देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु: कांग्रेस-द्रमुक पर भाजपा प्रमुख नड्डा, बोले- भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहते हैं विपक्षी नेता - Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.