ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में वोटिंग से पहले हिरासत में कार्यकर्ता, पार्टियों ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने कहा- आधारहीन - Srinagar Polling

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 6:44 PM IST

Updated : May 12, 2024, 10:32 PM IST

Kashmir Parties Allege Police Harassment : श्रीनगर में मतदान से पहले महबूबा मुफ्ती, अल्ताफ बुखारी ने लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने और गिरफ्तार करने का पुलिस पर आरोप लगाया है. वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा है कि बयान और अटकलें बिना आधार की हैं. पढ़िए ईटीवी भारत के मीर फरहत की रिपोर्ट.

Loksabha election 2024
महबूबा मुफ्ती/अल्ताफ बुखारी (ians)

श्रीनगर: देश भर में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होना है. श्रीनगर संसदीय सीट पर चुनाव शुरू होने से एक दिन पहले, मुख्य दलों ने भारत के चुनाव आयोग को पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बारे में पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. महबूबा मुफ्ती, अल्ताफ बुखारी ने पुलिस पर उनके कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.

महबूबा मुफ्ती ने EC को लिखा लेटर
मुख्य चुनाव लड़ने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और अपनी पार्टी ने पुलिस पर श्रीनगर संसदीय सीट पर उनके कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने और हिरासत में लेने का आरोप लगाया है. मामले में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर चुनाव में धांधली के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तत्काल और निर्णायक कार्रवाई की मांग की है.

Loksabha election 2024
महबूबा मुफ्ती (ians)

मैं परेशान हूं: महबूबा
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पत्र में कहा कि 'पार्टी के कई सदस्यों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया है'. 'यह मेरे ध्यान में आया है कि केंद्र सरकार के नियंत्रण में राज्य प्रशासन पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वोटर्स और समर्थकों को डराने-धमकाने की गतिविधियों में लगा हुआ है'. 'मैं पुलवामा और शोपियां जिलों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा छापेमारी करने और पीडीपी कार्यकर्ताओं को परेशान करने की खबरों से बेहद परेशान हूं'. उन्होंने कहा कि 'स्थिति इस हद तक बढ़ गई है कि 13 मई को जिन इलाकों में चुनाव होने हैं, सुरक्षा में लगे हुए लोग ही भय का माहौल पैदा कर रहे हैं'.

Loksabha election 2024
अल्ताफ बुखारी (ians)

कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है: बुखारी
जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले गिरफ्तार किया जा रहा है'. बुखारी ने एनसी और पीडीपी पर उनके कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. बुखारी ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 'पीडीपी और एनसी के पास प्रशासन में अधिकारी हैं, जिनके इशारे पर वे मेरे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर परेशान कर रहे हैं'. उन्होंने कहा कि 'हमारे कार्यकर्ताओं को कल से पुलिस उठा रही है, मुझे एआर राथर जैसे वरिष्ठ सहकर्मी का फोन आया और उन्होंने मुझे चरार शरीफ से हमारे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बारे में बताया'. 'खान साहब और चदूरा के सहकर्मियों की भी ऐसी ही कॉल आईं'.

बयान और अटकलें बिना आधार की हैं - जम्मू कश्मीर पुलिस

श्रीनगर संसदीय सीट पर मतदान से पहले अपने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के राजनीतिक दलों के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, जम्मू-कश्मीर ने रविवार को कहा कि बयान और अटकलें बिना आधार की हैं. पुलिस ने कहा कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा से संबंधित कानून और आदर्श आचार संहिता दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस ने एक बयान में कहा, 'नकदी, नशीले पदार्थों, शराब की जब्ती और आतंकवाद और अलगाववाद से जुड़े पृष्ठभूमि वाले उपद्रवियों और संभावित अपराधियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई जैसे उल्लंघनों से संबंधित पार्टी संबद्धता की परवाह किए बिना कार्रवाई की गई है.'

पुलिस ने कहा कि जब व्यक्तिगत पुलिस अधिकारियों के खिलाफ काल्पनिक बयान दिए जाते हैं और सार्वजनिक डोमेन में डाल दिए जाते हैं, तो यह व्यक्ति को सुरक्षा खतरों के लिए उजागर करता है जैसा कि अतीत में देखा गया है. पुलिस ने कहा कि वह उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं, उनके ठहरने के स्थानों, राजनीतिक रैलियों, रोड शो को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे कोई किसी भी पार्टी का हो, क्योंकि वह चुनावों को पवित्र मानती है. पुलिस ने कहा, 'इसमें भाग लेने वाले सभी समान रूप से पवित्र हैं पुलिस की आलोचना को हमेशा एक पेशेवर खतरे के रूप में स्वीकार किया गया है. हम कानून के निष्पक्ष प्रवर्तन के लिए अपने समर्पण और प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.'

बता दें कि शोपियां, गांदरबल, पुलवामा, श्रीनगर और बडगाम के पांच जिलों में फैली श्रीनगर संसदीय सीट, जिसमें 18 विधानसभा क्षेत्र और 17.47 लाख मतदाता हैं. 13 मई को मतदान के लिए निर्धारित है. इलेक्शन सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे खत्म चलेगा.

यह भी पढ़ें: पुलवामा में धारा 144, हिरासत में PDP कार्यकर्ता, महबूबा और वहीद उर रहमान पारा ने कसा तंज
Last Updated : May 12, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.