ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश चुनाव 2024 : TDP ने 13 MP और 11 MLA उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की - Upcoming elections 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 3:11 PM IST

Andhra Pradesh Elections 2024 : टीडीपी ने विधानसभा और लोकसभा दोनों के लिए अपने अधिकांश उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. भाजपा और जन सेना के साथ गठबंधन में टीडीपी द्वारा लड़ी जा रही 144 विधानसभा और 17 लोकसभा सीटों में से अब तक 139 विधायक और 13 सांसद सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है.

Andhra Pradesh Elections 2024
आंध्र प्रदेश चुनाव 2024

विजयवाड़ा: तमिलनाडु में शुक्रवार 22 मार्च को तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने आंध्र प्रदेश विधनसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 11 नाम हैं. बता दें, टीडीपी राज्य की 144 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. टीडीपी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले 128 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. पार्टी ने अबतक 139 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

वहीं, 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द किया जाएगा. पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने साफ किया था कि उम्मीदवारों के नाम का चयन सावधानीपूर्वक होगा. उम्मीदवारों के चयन में सीट की प्राथमिकताओं और चुनावी जरूरतों का भी ध्यान रखा जाएगा. राज्य में टीडीपी-जेएसपी और बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. एनडीए गठबंधन में टीडीपी के खाते में 144 सीट हैं.

वहीं, पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भी 13 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया है. एमपी उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची पार्टी ने जारी की है जिसमें 2024 में आगामी संसद चुनावों के लिए 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई. इसमें टीडीपी ने श्रीकाकुलम के लिए किंजरपु राममोहन नायडू, विशाखापत्तनम के लिए मथकुमिली भरत, अमलापुरम के लिए गंती हरीश मधुर. वहीं, एलुरु के लिए पुट्टा महेश यादव, विजयवाड़ा के लिए केसिनेनी शिवनाथ, गुंटूर के लिए पेम्मासानी चंद्रशेखर, नरसरावपेट के लिए लावु श्री कृष्ण देवरायलू, बापटला के लिए टी. कृष्णा प्रसाद, नेल्लोर के लिए वेमिरेड्डी प्रभाकर रेड्डी, चित्तूर के लिए दग्गुमल्ला प्रसाद राव, बालुसुपति नागराजू (पंचलिंगला नागराजू) कुरनूल, नांदयाल के लिए बायरेड्डी शबरी और हिंदूपुर के लिए बी.के. पार्थसारथी का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें-

BJP ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा सीट से बदला उम्मीदवार, बदांग तयांग की जगह इसको मिला टिकट - BJP Replace Candidate For Arunachal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.