ETV Bharat / bharat

'अभिषेक बनर्जी का भी वही हाल होगा..', सुवेंदु अधिकारी का Tmc के खिलाफ बड़ा बयान - West Bengal Lok Sabha Election 2024

author img

By ANI

Published : May 13, 2024, 5:12 PM IST

Updated : May 13, 2024, 5:53 PM IST

Suvendu Adhikari on TMC: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान कई जगहों पर हुई हिंसा को लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ टीएमसी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, हिंसा के पीछे 'टीएमसी के गुंडों' का हाथ है. उन्होंने आगे कहा कि, राज्य में मोदी लहर देखने को मिलेगा.

LOK SABHA ELECTION 2024
सुवेंदु अधिकारी और अभिषेक बनर्जी (ANI)

उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल): लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं सामने आने के बाद, पश्चिम बंगाल के नेता विपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि इसके पीछे टीएमसी के गुंडों का हाथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि, टीएमसी के लोगों ने चौथे चरण के मतदान के दौरान चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की. हालांकि, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने हिंसा गतिविधियों पर रोक लगाई.

टीएमसी पर लगाया बड़ा आरोप
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, इस बार, 2019 और 2021 के विधानसभा चुनावों की तुलना में भाजपा के पोलिंग एजेंट बढ़ा दिए गए हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जीत पर भरोसा जताते हुए सुवेंदु अधिकारी ने आगे दावा करते हुए कहा कि, राज्य में मोदी लहर देखने को मिलेगा.

सुवेंदु ने जीत का दावा किया
उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल की कई सीटों पर बीजेपी जीत का परचम लहराएगी. उन्होंने आगे कहा, ''टीएमसी के गुंडों से प्रभावित कुछ इलाकों में मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है. कोलकाता में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) का नियंत्रण कक्ष गतिविधियों पर नजर रख रहा है और सूचना मिलने के बाद त्वरित प्रतिक्रिया टीम 30 मिनट के भीतर जवाब दे रही है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि, राज्य में 100 फीसदी निष्पक्ष मतदान नहीं हो रहा है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, पहले की तरह इस बार टीएमसी बईमानी का सहारा नहीं ले पा रही है.

बंगाल में 'मोदी लहर' पर बोले बीजेपी नेता
उन्होंने विश्वास जताया कि, पश्चिम बंगाल में 80 फीसदी मतदान होगा. उन्होंन दावा कि, बंगाल में भी मोदी लहर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि, अभिषेक बनर्जी का भी संदेशखाली में टीएमसी गुंडों जैसा ही हश्र होगा. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आईपीएसी ( IPAC) और अभिषेक बनर्जी ने मतदान के बीच संदेशखाली मुद्दे को फिर से हवा दे दी है, उन्होंने आगे कहा कि, इस मुद्दे को कुछ समय के लिए भुला दिया गया था. संदेशखाली मुद्दे पर कड़ी आलोचना करते हुए सुवेंदु ने आगे कहा कि अभिषेक बनर्जी का भी वही हश्र होगा जो 'टीएमसी गुंडों' का हुआ था, जिन्हें संदेशखाली के निवासियों ने मारा था. जिस तरह से फर्जी वीडियो घटना को लेकर संदेशखाली के निवासियों ने टीएमसी के गुंडों पर हमला हुआ है, अभिषेक बनर्जी का भी यही हश्र होगा.

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, 'हम संदेशखाली में गिरफ्तार लोगों को सुरक्षा देंगे...मैं चुनाव आयोग को सूचित करूंगा कि पीएम मोदी, जो संदेशखाली में महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं, और चुनाव आयोग को महिलाओं के खिलाफ दर्ज फर्जी मामलों के खिलाफ हस्तक्षेप करना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव चौथा चरण मतदान LIVE; दोपहर 3 बजे तक यूपी की 13 सीटों पर 48.41 प्रतिशत मतदान, खीरी में सबसे ज्यादा वोटिंग

Last Updated : May 13, 2024, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.