ETV Bharat / bharat

आंवला में पीएम मोदी बोले- एक नया नारा सामने आया है, कांग्रेस की लूट... जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 4:38 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी बरेली जनपद की आंवला लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi in UP) ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करके कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सपा को भी आड़े हाथ लिया.

बरेली : आंवला की जनसभा में पीएम मोदी बोले, आप जो ये स्नेह और प्यार बरसाते हैं, यही मेरी पूंजी है. आपका ये प्यार ही मेरे जीवन की ऊर्जा है. विशेष रूप से माताएं-बहनें इतनी विशाल संख्या में यहां आई हैं, मोदी आपकी सेवा में जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण खपाने के लिए निकला हुआ है.

मैं जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक, हिंदुस्तान की अनेक जगहों पर चुनाव भ्रमण के लिए गया और जनसभाओं को संबोधन करने का मौका मिला. हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार.

कहा जाता है कि जितनी मजबूत नींव, उतना ही मजबूत घर. इसी सोच के साथ आज भाजपा विकसित भारत के लिए गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति को सशक्त कर रही है. ये भाजपा ही है... जिसने बहनों की बिजली, नल से जल, शौचालय, सस्ते गैस कनेक्शन जैसी अनेक रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा किया है.

अब 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों की जिम्मेदारी भी मोदी ने उठाने का निर्णय लिया है, अब किसी बुजुर्ग को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली में आपका ये बेटा मोदी बैठा है. आज यूपी की पहचान नए अवसरों के तौर पर बन रही है. योगी जी के नेतृत्व में यूपी का भाग्य बदल रहा है और यूपी के सांसद के नाते मेरे लिए भी ये गर्व की बात है.

पहले आपके हक का पैसा भ्रष्टाचारी लूट लेते थे. आज बरेली और बदायूं के किसानों को ही पीएम किसान सम्मान निधि के 600 करोड़ रुपए मिल चुके हैं. ऐसा काम तब होता है जब विकास सर्वोपरि होता है. 2024 का ये चुनाव... एक हजार वर्ष की गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने का चुनाव है. ये चुनाव भारत के स्वाभिमान को नई बुलंदी देने वाला चुनाव है.

सपा-कांग्रेस वाले पहले आए दिन कहते थे कि भाजपा वाले बड़ी-बड़ी बाते करते हैं, वो हमारा मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वही बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे और गालियां देते थे. लेकिन आपके आशीर्वाद से हमने मंदिर भी बनवाया, प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई. हमने उन्हें निमंत्रण भी दिया, लेकिन उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया.

यूपी में सपा के ठेकेदार जो खुद को यदुवंशी बताते हैं, ऐसे सपा के परिवारवादी... वो भी श्रीकृष्ण की बेइज्जती करने वालों की आरती उतार रहे हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

कांग्रेस का इरादा है कि OBC का आरक्षण छीन कर उनके खास पसंद वालों को दिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी के इन इरादों पर सपा के शहजादे ने भी चुप्पी साध रखी है, यानी उनका कांग्रेस के इस इरादे पर पूरा-पूरा समर्थन है.

कल से देश में एक नया नारा चर्चा में आया है, जो हम सबके लिए चिंता का नारा है. नारा है- कांग्रेस की लूट... जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी. कांग्रेस का इरादा आपकी संपत्ति छीनने का है.

उन्होंने घोषणा की है कि आपकी मृत्यु के बाद आपकी सारी संपत्ति आपकी संतानों को नहीं मिलेगी. कांग्रेस सरकार आपकी सारी संपत्ति जब्त कर लेगी और आधी संपत्ति ही आपकी संतानों को मिलेगी.

कांग्रेस हमारी माताओं-बहनों के मंगलसूत्र छीनने की बात कर रही है. इनके इरादे बहुत खतरनाक हैं. कांग्रेस के शहजादे कहते हैं... वो एक्स-रे मशीन लगाकर जांच कराएंगे. इसलिए कांग्रेस से सतर्क रहने की जरूरत है.

आपके हक को कोई छीन न ले, इसलिए मुझे 400 सीट की जरूरत है. मैं यूपी के ओबीसी समाज को गारंटी दे रहा हूं कि मैं आपके आरक्षण का अधिकार सपा और कांग्रेस को छीनने नहीं दूंगा... ये मोदी की गारंटी है. कांग्रेस और सपा सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचती है... इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं है.

बरेली में 7 मई को चुनाव : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत तीसरे चरण में बरेली में 7 मई को चुनाव होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बरेली जिले के देवचरा में रैली को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को बरेली लोकसभा में भाजपा के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री 2 दिन बरेली में रहेंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. भाजपा ने बरेली लोकसभा की सीट पर करीब 35 साल के बाद प्रत्याशी बदला है.

पार्टी ने छत्रपाल गंगवार को बनाया प्रत्याशी : 35 वर्षों से इस सीट पर लड़ते आ रहे संतोष गंगवार को टिकट न देकर पार्टी ने छत्रपाल गंगवार को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रधानमंत्री की रैली और रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम की सुरक्षा के लिए बरेली को 8 जोन में बांटा गया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 16 आईपीएस, 32 एसपी, 64 डिप्टी एसपी, 12 हजार इंस्पेक्टर, 24 हजार सिपाहियों व दीवान को लगाया गया है.

वहीं, दूसरी ओर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा ताजनगरी के कोठी मीना बाजार में हुई. आगरा लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण यानी 7 मई को मतदान होना है. आगरा लोकसभा सीट पर मतदान के बाद मतगणना 4 जून को होगी.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आगरा रैली LIVE; थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं प्रधानमंत्री, सीएम योगी ने पहुंचकर मंच संभाला - PM Modi Agra Rally

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने बनारस से नरेंद्र मोदी को बड़ी जीत दिलाने के लिए तैयार किए चार का प्लान - Lok Sabha Election 2024

Last Updated :Apr 25, 2024, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.