ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में आठ सीटों पर वोटिंग शुरू, तीन सीटों पर शिंदे और उद्धव गुट के बीच सीधी टक्कर - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 25, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 10:04 AM IST

Sena vs Sena Fight in Maharashtra: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में महाराष्ट्र की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. तीन सीटों- बुलढाणा, यवतमाल-वाशिम और हिंगोली पर सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के बीच मुकाबला है. पढ़ें पूरी खबर.

Sena vs Sena Fight in Maharashtra
एकनाथ शिंदे - उद्धव ठाकरे

मुंबई: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें महाराष्ट्र की आठ सीटें भी शामिल हैं. बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी सीटों पर इस बार भाजपा नीत महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले एमवीए गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.

इन आठ लोकसभा सीटों पर 204 उम्मीदवार मैदान में हैं. अमरावती में सबसे अधिक 37 उम्मीदवार मैदान में हैं. परभणी में 34, हिंगोली में 33, वर्धा में 24, नांदेड़ में 23, बुलढाणा में 21, यवतमाल-वाशिम में 17 और अकोला में 15 प्रत्याशी हैं.

दूसरे चरण में महाराष्ट्र की आठ में से तीन लोकसभा सीटों- बुलढाणा, यवतमाल-वाशिम और हिंगोली पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीधा मुकाबला होगा. जून 2022 में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना दो धड़ों में बंट गई. पार्टी पर कब्जे को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई चली और अंत में शिंदे गुट का शिवसेना पर कब्जा हो गया. लोकसभा चुनाव में पहली बार शिवसेना के दोनों गुट आमने-सामने हैं.

राजश्री पाटील
राजश्री पाटील

राजश्री पाटील-संजय देशमुख में टक्कर
यवतमाल-वाशिम में शिवसेना ने मौजूदा सांसद भावना ग्वाली का टिकट काट राजश्री पाटील को मैदान में उतारा है. जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने संजय देशमुख को उम्मीदवार बनाया है. राजश्री हिंगोली से शिवसेना के निवर्तमान सांसद हेमंत पाटील की पत्नी हैं. बुलढाणा में शिवसेना के मौजूदा सांसद प्रतापराव जाधव मैदान में हैं, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के नरेंद्र खेडेकर को उम्मीदवार बनाया है.

हिंगोली में शिवसेना ने मौजूदा सांसद हेमंत पाटील की जगह इस बार बाबूराव कोहालिकर को मैदान में उतारा है. एमवीए से उद्धव ठाकरे गुट ने नागेश पाटील आष्टीकर को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह परभणी में, सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय समाज पक्ष के महादेव जानकर मैदान में हैं. जबकि शिवसेना (यूबीटी) के मौजूदा सांसद संजय जाधव को फिर से उम्मीदवार बनाया है.

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय जाधव
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय जाधव

अकोला में त्रिकोणीय मुकाबला
डॉ. बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) आठ में से सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है. प्रकाश अंबेडकर खुद अकोला से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके भाई आनंदराज अंबेडकर अमरावती में गणतंत्र सेना के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. अकोला में त्रिकोणीय मुकाबला बीजेपी के अनुप धोत्रे, कांग्रेस उम्मीदवार अभय पाटील और प्रकाश अंबेडकर के बीच है.

नवनीत राणा
नवनीत राणा

अमरावती में नवनीत राणा और बलवंत के बीच मुकाबला
अमरावती से मौजूदा निर्दलीय सांसद नवनीत राणा इस बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े से है. प्रहार जनशक्ति पार्टी से दिनेश बब भी अमरावती से चुनाव मैदान में हैं. वहीं, वर्धा में भाजपा के मौजूदा सांसद रामदास तडस और पूर्व कांग्रेस विधायक अमर काले के बीच मुख्य मुकाबला होने की उम्मीद है. अमर काले एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

नांदेड़ में वसंत चव्हाण और प्रताप चिखलीकर के बीच टक्कर
नांदेड़ में भाजपा के मौजूदा सांसद प्रताप गोविंदराव चिखलीकर का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार वसंत चव्हाण से है. यहां भाजपा की स्थिति मजबूत बताई जा रही है. नांदेड़ पूर्व कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का क्षेत्र है, जो लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. चव्हाण का क्षेत्र में काफी दबदबा है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी, ओम बिरला समेत कई दिग्गज मैदान में, जानें दूसरे चरण की प्रमुख सीटों का समीकरण

Last Updated : Apr 26, 2024, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.