ETV Bharat / bharat

असम: सीएम सरमा ने वोट डालने के बाद कहा- चुनाव के अगले चार चरण अहम होंगे - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 6:26 PM IST

Lok Sabha Election 2024, असम में मताधिकार का प्रयोग करने के बाद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि देश में मतदान के अगले चार चरण महत्वपूर्ण होंगे. उन्होंने कहा कि असम ने पिछले दशक में विकास देखा है, जिसे हम जारी रखना चाहते हैं.

assam cm himanta biswa sarma
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (IANS)

गुवाहाटी : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को असम में भारी मतदान हुआ. यहां पर पहली बार मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्ग नागरिकों में भी भारी उत्साह था. वहीं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'असम ने पिछले दशक में अभूतपूर्व विकास देखा है. हम इसे जारी रखना चाहते हैं.'

असम में आज अंतिम चरण में चार सीटों पर मतदान हुआ. उन्होंने दोपहर 3 बजे बिजली अमीनगांव एचएस स्कूल मतदान केंद्र के बूथ संख्या 224 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों ने भी उसी बूथ पर वोट डाला. उन्होंने सामान्य मतदाता की तरह कतार में लगकर मतदान किया. गौरतलब है कि यह मतदान केंद्र पहले गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत था. लेकिन पिछले साल असम के निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन के बाद यह मतदान केंद्र बारपेटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा बन गया.

बता दें कि भाजपा के गठबंधन सहयोगी, क्षेत्रीय दल एजीपी के उम्मीदवार फणीभूषण चौधरी बारपेटा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए, मुख्यमंत्री ने इस बार कमल के बजाय हाथी के निशान पर वोट करने पर प्रकाश डाला. वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला.

देश के लिए अगले 4 चरण होंगे अहम
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में अगले चार चरणों का मतदान बहुत महत्वपूर्ण और अहम है. उन्होंने आगे कहा कि अगले 4 चरणों में यूपी, बिहार, आंध्र प्रदेश में अहम वोटिंग होगी. इन सभी चरणों का अपना-अपना महत्व होगा. लेकिन हम जिस तरह से प्रगति कर रहे हैं उससे खुश हैं. हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.

असम के लोग ऐसे भारत का समर्थन करेंगे जो विश्वगुरु बनेगा
मुख्यमंत्री सरमा ने मतदान करने के लिए असम की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि असम के लोग एक ऐसे भारत के लिए मतदान करेंगे जो विश्व गुरु बनेगा, उन्होंने कहा कि हमने असम के सभी 3 चरण शांतिपूर्ण ढंग से पूरे कर लिए हैं. राज्य में अच्छा मतदान हुआ है. पहले दो चरणों में लगभग 80 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया.

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम 80 प्रतिशत से वोट अधिक रिकार्ड करने जा रहे हैं. मैं अच्छे मतदान के लिए शांतिपूर्ण मतदान के लिए असम के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे यकीन है कि असम के लोग ऐसे भारत का समर्थन करेंगे जो विश्वगुरु बनेगा और जो अमृत काल में अपना लक्ष्य हासिल करेगा. डॉ. सरमा ने कहा कि आज लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी सच साबित हो गयी.

उन्होंने कहा, 'हमारा शुरू से ही यह आरोप था कि कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन मुसलमानों को पिछले दरवाजे से प्रवेश दिलाने के लिए विकृत करना चाहते हैं.' आज लालू यादव के बयान से हमारी आशंका को बल मिला है'. गौरतलब है कि असम में तीसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कल से पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, यूपी, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में आगामी चरणों के लिए प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ें - चुनावी रैली के दौरान असम मुख्यमंत्री से एक युवा वोटर ने किया बड़ा सवाल, जानें खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.