ETV Bharat / bharat

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का नॉमिनेशन मंजूर, पंजाब की इस सीट से लड़ेगा चुनाव - EC Accepted Amritpal Nomination

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 4:25 PM IST

Updated : May 15, 2024, 7:37 PM IST

Amritpal Singh Nomination Accepted: भारत निर्वाचन आयोग ने 15 मई को जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह का नामांकन फॉर्म स्वीकार कर लिया है. इस समय अमृतपाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. वह पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा से चुनाव लड़ रहा है.

Khalistani Supporter Amritpal Singh
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (ETV Bharat File Photo)

चंडीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग ने जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह का नामांकन फॉर्म स्वीकार कर लिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अमृतपाल सिंह का नाम अपडेट कर दिया गया है.

अमृतपाल सिंह, जो वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है, पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ रहा है. जिला रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब के लिए अमृतपाल सिंह की तरफ से उनके चाचा और रिश्तेदार सुखचैन सिंह द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था. अमृतपाल सिंह के वकील ने नामांकन दाखिल करने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें अमृतपाल ने नामांकन दाखिल करने के लिए 7 दिन की रिहाई की मांग की थी. हाईकोर्ट में जस्टिस विनोद एस भारद्वाज ने सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया था.

शिअद (ए) ने नामांकन लिया वापस: शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने खडूर साहिब से हरपाल सिंह बलेर को मैदान में उतारा था. अमृतपाल सिंह का नामांकन पत्र स्वीकार हो जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल ने हरपाल सिंह बलेर का नामांकन वापस ले लिया है.

उन्होंने कहा था, 'हम अमृतपाल सिंह को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं लेकिन हम अन्य पार्टियों के लिए मैदान खाली नहीं छोड़ रहे हैं. अमृतपाल के नामांकन पत्र को मंजूरी मिलने के बाद हम अपना नामांकन वापस ले लेंगे'. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे अमृतपाल सिंह को समर्थन देते हुए शिअद (ए) अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी इस सीट से अपना उम्मीदवार वापस ले लेगी. अब अमृतपाल सिंह का नामांकन स्वीकार हो जाने बाद उन्होंने हरपाल सिंह का नाम वापस ले लिया है. पंजाब की 13 सीटों पर आखिरी चरण में एक जून को मतदान होगा.

पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल ने खडूर साहिब से भरा नामांकन, महज एक हजार रुपये है बैंक बैलेंस

Last Updated :May 15, 2024, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.