ETV Bharat / bharat

आरिफ मोहम्मद खान ने डाला वोट, कहा, लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनकर अच्छा महसूस हो रहा - Kerala Governor

author img

By ANI

Published : May 25, 2024, 1:08 PM IST

Updated : May 25, 2024, 1:13 PM IST

Kerala Governor Arif Mohammed Khan casts his vote: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राष्ट्रीय राजधानी में वोटिंग की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया में एक वास्तविक शक्ति के रूप में उभरेगा.

Kerala Governor Arif Mohammed Khan
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (ANI)

नई दिल्ली : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मतदान किया. राज्यपाल ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, 'जल्द ही भारत दुनिया में एक वास्तविक शक्ति के रूप में उभरेगा. जहां तक चुनाव का सवाल है, यह भारत के लोगों के अधिकारों और संप्रभुता के लोकतंत्र का त्योहार है.

यह एक महान भावना है हमें इसका हिस्सा बनना चाहिए.' राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान आज सुबह शुरू हुआ और कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली में एक करोड़ 52 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें से 82 लाख पुरुष और करीब 70 लाख महिला मतदाता हैं. दो लाख 52 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

दिल्ली में सात संसदीय क्षेत्र चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली हैं. दिल्ली के अलावा, बिहार में आठ सीटें, हरियाणा में सभी दस सीटें, जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर मतदान है. इन क्षेत्रों में सुचारू और परेशानी मुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है.

मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप, शौचालय, व्हीलचेयर से लेकर अन्य बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों सहित हर मतदाता आसानी से अपना वोट डाल सके. ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य की 42 विधानसभा सीटों पर भी मतदान है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शामिल हैं. अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में बांसुरी स्वराज, सोमनाथ भारती, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ', धर्मेंद्र यादव, अभिजीत गंगोपाध्याय, अग्निमित्रा पॉल, नवीन जिंदल, राज बब्बर, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और अपराजिता सारंगी चुनाव मैदान में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 : छठे चरण में आठ राज्यों के 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी, 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : May 25, 2024, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.