ETV Bharat / bharat

'अरविंद केजरीवाल 2 जून को अंदर जाने वाले हैं', सीएम प्रमोद सावंत का विपक्ष पर तंज - pramod sawant interview

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 11:04 PM IST

Goa cm pramod sawant interview: पांच चरणों के चुनाव के समापन के साथ ही छठे चरण का पारा चढ़ चुका है. गोवा के सीएम दिल्ली में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि लोग दिल्ली की सातों सीट बीजेपी को देना चाहते हैं. इस दौरान ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना ने उनसे खास बातचीत की.

Etv Bharat
सीएम प्रमोद सावंत से खास बातचीत (Etv Bharat)

प्रमोद सावंत से खास बातचीत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सिर्फ विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, 'भले ही इंडिया एलायंस आरक्षण और झूठे आरोप और दावे पर चुनावी मैदान में हैं लेकिन, बीजेपी की सरकार ने पिछले दस सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के कार्य किए हैं और जनता उनके कार्यों से संतुष्ट होकर वोट करेगी. सीएम सावंत ने आगे कहा की यूसीसी को लागू करने वाला गोवा पहला राज्य था और आजतक वहां इस कानून को लेकर कोई दिक्कत नही आई. उन्होंने कहा कि, यूसीसी कानून देश के सभी राज्यों में लागू होना चाहिए.

2 जून को जेल जाएंगे केजरीवाल, प्रमोद सावंत का तंज
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस सवाल पर की गोवा में चुनाव हो चुका है और अब वो दिल्ली में प्रचार कर रहे. उन्होंने दावा किया कि, गोवा की दोनों सीट बीजेपी जीत रही है. आम आदमी पार्टी ने गोवा में भी चुनाव लड़ा था और दिल्ली में भी मुख्य तौर पर विपक्ष के रूप में यही पार्टी है, इस पर बोलते हुए प्रमोद सावंत ने कहा कि, 'आम आदमी पार्टी सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी है. 'मैं ये दावे के साथ कहता हूं की अगले 2 जून को जमानत खत्म होते ही केजरीवाल वापस जेल चले जाएंगे.' उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, जिस शराब घोटाले में इन्होंने भ्रष्टाचार किया है उसके पैसे इनके गोवा के नेताओं की भी मिलीभगत में बंटी थी. साथ ही उन्होंने कहा की केजरीवाल के नेता मनीष सिसोदिया को आखिर बेल नही मिली और केजरीवाल भी वापस जेल में ही जाएंगे.गोवा के सीएम ने कहा कि, 25 तारीख को मोदी के गारंटी के ऊपर लोग वोटिंग करेंगे. लोग दिल्ली की सातों सीट बीजेपी को देना चाहते हैं. लोगों का केजरीवाल से भरोसा उठ चुका है. उन्होंने कहा कि, जो भ्रष्टाचार करेगा वह जेल जाएगा. स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर प्रमोद सावंत ने कहा कि, केजरीवाल के खुद के सहयोगी जब सेफ नहीं है तो बाकी महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि, दोषियों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.

चुनाव आयोग से सीएम सावंत की अपील
इस सवाल पर की शुरुआत के दो तीन फेस में वोटिंग कुछ कम रही क्या इसका असर भाजपा के वोट पर भी पड़ेगा? गोवा के सीएम ने कहा कि, गोवा में तो 70 प्रतिशत से भी ज्यादा बंपर वोटिंग हुई. चुनाव आयोग से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, दिल्ली में गर्मी बहुत है. गोवा में आयोग ने जगह जगह पंडाल लगाए थे पानी की व्यवस्था की थी और ऐसी ही व्यवस्था वो दिल्ली में भी करें. साथ ही उन्होंने गर्मी को देखते हुए बाकी बचे हुए राज्यों में वोटिंग का समय बढ़ाने की भी मांग की है.

विपक्ष पर साधा निशाना
गोवा में मोपा एयरपोर्ट में रोजगार स्थानीय लोगों को देने का मुद्दा इंडिया एलायंस ने बनाया ,इस पर बोलते हुए गोवा के सीएम ने कहा कि, जैसा गोवा के लोगों को वादा किया गया था वैसा ही हो रहा है और विकास के कई चरण का काम हो चुका है.अभी तक स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिला है और पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार ने काफी विकास किया है जिसमे लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया कराया गया है. उन्होंने कहा की कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नही. इसलिए वो पीएम को गाली दे रही है. वे लोकतंत्र और आरक्षण की झूठी बात फैला रहे हैं.उन्होंने कह की कांग्रेस ने दलितों के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को देने का काम किया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने देश में यूसीसी लागू करने के मुद्दे पर कहा की गोवा देश का पहला राज्य है जहां यूसीसी लागू किया गया था. यह कानून लागू होने के बाद ऐसा एक भी केस या मुद्दा नहीं आया.

ये भी पढ़ें: बीजेपी चुनाव जीती तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे को जेल भेज देगी: केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.