ETV Bharat / bharat

इन 10 विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बनी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट, क्या BJP के किले में सेंध लगा पाएगी AAP? - West Delhi Loksabha Seat

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 4:59 PM IST

WEST Delhi Lok Sabha Election 2024, Voting on 25th, May Result on 4 June: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीते 10 साल से बीजेपी का कब्जा है. जबकि 2009 में ये सीट कांग्रेस के पाले में आई थी.

क्या BJP के मजबूत किले में सेंध लगा पाएगी AAP?
क्या BJP के मजबूत किले में सेंध लगा पाएगी AAP?

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक है. पश्चिमी दिल्ली सीट काफी खास है. यह सीट परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई. इस सीट पर 14वीं लोकसभा के समय पहला चुनाव हुआ था. इस सीट पर पूर्वांचली मतदाताओं की बड़ी तादाद है. इस लोकसभा सीट से पिछला चुनाव दिल्ली के मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने जीता था. इस बार बीजेपी ने उनकी जगह महिला प्रत्याशी कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है.

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट 10 विधानसभा क्षेत्र को मिलकर बनाया गया है.
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट 10 विधानसभा क्षेत्र को मिलकर बनाया गया है.

वहीं, आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल से ताल्लुक रखने वाले पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा भी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. इस लोकसभा सीट पर पंजाबी और सिख वोटरों की तादाद लगभग 20 फीसद है. इस लोकसभा सीट में एक तरफ पंजाबी बाग राजौरी गार्डन जैसे पॉश कॉलोनियां है. तो अनधिकृत कॉलोनी की भी तादात अच्छी खासी है. इसके अलावा दिल्ली देहात का नजफगढ़ क्षेत्र भी इस सीट में शामिल है.

21278995
21278995

दिल्ली में हुए परिसीमन के बाद अब तक इस सीट पर कुल तीन लोकसभा चुनाव में से एक बार कांग्रेस ने और दो बार बीजेपी ने बाजी मारी है. अब यह चौथा चुनाव होने जा रहा है. इस लोकसभा क्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें जनकपुरी, तिलक नगर, सुभाष नगर, राजौरी गार्डन, मदीपुर, हरिनगर, उत्तम नगर, द्वारका, नजफगढ़ और विकास पुरी शामिल हैं.

इन समीकरणों पर होगी कांटे की टक्कर: बीजेपी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर पिछले दो बार से चुनाव जीतती आ रही है. हालांकि, इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सभी 10 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा 2009 में यहां से सांसद चुने गए थे. फिलहाल वह कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

इस सीट पर चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख
इस सीट पर चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख

बता दें, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है. महाबल मिश्रा की इस सीट पर पहले से पकड़ है. वह मूलतः बिहार के रहने वाले हैं. पश्चिमी दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार के लोग भी रहते हैं. ऐसे में वह क्षेत्रीय वोटरों को भी साधने में कामयाब होंगे. इस सीट पर सभी पार्टियों ने वोटरों को साधने के लिए अलग अलग दांव चले हैं. इस बार मुकाबला कांटे का होगा.

ये भी पढ़ें:

  1. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार BJP के प्रत्याशी बदलने की संभावना, अभी तक फंसा है पेच
  2. Interview: BJP उम्मीदवार सहरावत ने इंडिया गठबंधन को बताया अवसरवादी लोगों का गठबंधन
  3. मनोज तिवारी को तीसरी बार दिल्ली से लोकसभा टिकट, जानिए उनके राजनीतिक सफर के बारे में...
  4. दिल्ली में इस सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने लड़ा था आखिरी चुनाव, 2024 में क्या होगा पार्टियों का 'दांव
  5. लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में इन सीटों पर आप बनाम भाजपा उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला
  6. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीटः जनसंघ के संस्थापक सदस्य से लेकर डॉ. मनमोहन सिंह तक लड़ चुके हैं चुनाव, जानिए सब
  7. चांदनी चौक में 'हाथ' में 'झाड़ू' लिए BJP के सामने होगी कांग्रेस, जानें इस सीट का पूरा इतिहास
Last Updated : Apr 21, 2024, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.