ETV Bharat / bharat

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहारनपुर, बुलंदशहर और संभल में करेंगे रैली, सीएम योगी की सरधना में जनसभा - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 9:35 AM IST

lok sabha election 2024
lok sabha election 2024

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सहारनपुर, बुलंदशहर और संभल में रैली करेंगे. वहीं, सीएम योगी सरधना में जनसभा को संबोधित करेंगे.

मेरठः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सहारनपुर, बुलंदशहर और संभल में रैली करेंगे. वहीं, सीएम योगी सरधना में जनसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यूपी के दौरे पर हैं. वह सहारनपुर, बुलंदशहर और संभल में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के समर्थन में आज रार्धना कालेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सीएम योगी इस रैली के जरिए रूठों को मनाने का प्रयास करेंगे. जहां सीएम योगी की जनसभा है वह क्षेत्र ठाकुर बाहुल्य है. वर्तमान में सरधना विधानसभा सीट पर सपा का कब्जा है. पार्टी के बड़बोले नेता संगीत सोम 2022 में सपा प्रत्याशी ने चुनावी रण में हार गए. इसके बाद संगीत सोम मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से यह मानकर चल रहे थे कि इस बार उन्हें इस सीट पर पार्टी मौका देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तभी से ठाकुर बाहुल्य ठाकुर चौबीसी कहे जाने वाले गांवों में भाजपा प्रत्याशी को लेकर नाराजगी बढ़ गई. सीएम योगी जनसभा के जरिए कहीं न कहीं मतदाताओं को रिझाते नजर आएंगे.

वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सहारनपुर, बुलंदशहर और संभल में रैली को संबोधित करेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर लग रहा है बीजेपी इस बार ज्यादा फोकस कर रही है. इसी के चलते एक ओर जहां पीएम मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन रैली कर चुके हैं तो वहीं अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की तीन जनसभाएं भी आज पश्चिमी यूपी में होने जा रही है. यहां रालोद के साथ बीजेपी का गठजोड़ कितना फायदे में रहेगा ये तो आने वाले चुनावी परिणाम ही बताएंगे.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में रामनवमी के दिन रामलला का तिलक करेंगी सूर्य की किरणें, लाइव प्रसारण भी होगा

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ केस वापस लेगी सरकार, हाईकोर्ट ने हलफनामा मांगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.