ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने बताया पश्चिम बंगाल में कितनी सीट जीतेगी BJP? इंडिया अलायंस पर भड़के गृह मंत्री - Amit shah

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 5:06 PM IST

Amit Shah: अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ने एक मॉडस ऑपरेंडी विकसित की है. पहले जुल्म करो, फिर उसे छुपाने के लिए दोबारा जुल्म करो.

Amit Shah
अमित शाह (ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया अलायंस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया अलायंस ने अल्पसंख्यक वोट बैंक के डर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में 24-30 सीट जीतने का दावा किया.

उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'पूरे घमंडिया गठबंधन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया. मेरा स्पष्ट आरोप है कि उन्होंने अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक के डर से ऐसा किया. ईद पर आपको मुस्लिम भाइयों के साथ ईद मनाने में पैसा खर्च करने में कोई समस्या नहीं है, भले ही आप मुस्लिम नहीं हैं, लेकिन हिंदू होते हुए भी आप राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे क्योंकि आपका मुस्लिम वोट बैंक नाराज हो जाएगा...यह कैसी राजनीति है?'

फारूक अब्दुल्ला पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने फारूक अब्दुल्ला के बयान पर भी पलटवार किया. शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं, उन्हें सम्मान दो, पीओके मत मांगो...क्या 130 करोड़ आबादी वाली परमाणु शक्ति भारत किसी से डरकर अपना अधिकार छोड़ देगा? राहुल बाबा को देश को समझाना चाहिए कि उनके गठबंधन के नेता क्या कह रहे हैं.

ममता बनर्जी पर क्या बोले गृह मंत्री?
ममता बनर्जी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने एक मॉडस ऑपरेंडी विकसित की है. पहले जुल्म करो, फिर उसे छुपाने के लिए दोबारा जुल्म करो. सन्देशखाली इसका शानदार उदाहरण है. एक महिला सीएम की नाक के नीचे धर्म के आधर पर से महिलाओं पर अत्याचार होते हैं...वह चुप हैं?

इतना ही नहीं मामले में उच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा, फिर भी कोई जांच नहीं हुई और फिर मामला सीबीआई के पास जाना पड़ा. अमित शाह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पश्चिम बंगाल में 24 से 30 सीट जीतेगी.

इससे पहले पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि तृणमूल शासित पश्चिम बंगाल को 'जिहाद' के लिए मतदान और 'विकास' के लिए मतदान के बीच चयन करना होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल को तय करना है कि वह घुसपैठियों के लिए वोट चाहता है या शरणार्थियों के लिए सीएए.

यह भी पढ़ें- बंगाल की रैली में गरजे शाह- 'POK भारत का हिस्सा है, वापस लेकर रहेंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.