ETV Bharat / bharat

कमल का बटन इतने गुस्से में दबाना कि उसका करंट इटली तक पहुंचे: अमित शाह - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 14, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 8:49 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव के खैरागढ़ की धरती से कांग्रेस को जमकर ललकारा. शाह ने कहा कि भूपेश कका ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा. भूपेश कका को घर पर बिठाना अब जनता का काम है.

LOK SABHA ELECTION 2024
वोट का करंट इटली तक जाना चाहिए

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

राजनांदगांव: खैरागढ़ की सभा से भूपेश बघेल ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व को जमकर कोसा. शाह ने कहा कि जब आप वोट डालने जाओ तो कमल का बटन इतने जोर से दबाना कि उसका करंट इटली तक जाए. शाह ने कहा कि कांग्रेस जनता को डराने का काम कर रही है. अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि जबतक देश में मोदी का राज है तबतक आदिवासी और ओबीसी का आरक्षण किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा.

''वोट का करंट इटली तक जाना चाहिए'': अमित शाह ने गांधी परिवार पर जोरदार चुटकी ली. अमित शाह ने कहा कि ''दस साल तक सोनिया मनमोहन सरकार थी. देश में बम धमाके होते थे. हमने उरी और पुलवामा का बदला घर में घुसकर लिया. हम देश को आगे ले जाना चाहते हैं. कांग्रेस देश को आतंक और भ्रष्टाचार के रास्ते पर ले जाना चाहती है. शाह ने कहा कि जब कमल का बटन दबाना तो इतने गुस्से में दबाना की उसका करंट इटली तक जाए.

'गंगा जल की कसम खाने वालों ने शराब की नदियां बहा दी': राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि ''भूपेश बघेल कभी सच नहीं बोलते हैं. गंगा की कसम खाने वालों ने शराब की गंगा बहा दी. जूट उद्योग खोलने की बात कही थी वो शुरु नहीं हुआ. भूपेश बघेल खैरागढ़ विश्वविद्यालय को रायपुर शिफ्ट करना चाहते थे हमने विरोध किया. अब हम इस विश्वविद्यालय को और बेहतर बनाएंगे. भगवान के नाम पर भी कांग्रेस ने घोटाला कर दिया. भूपेश कका ने तो महादेव को भी नहीं छोड़ा. महादेव के नाम पर 508 करोड़ का घोटाल कर दिया. गोबर के नाम पर भी भ्रष्टाचार किया. इतने घोटाले करने के बाद भी ये लूटने की तैयारी में जुट गए हैं. खड़गे जी ये राजनांदगांव के लोग कश्मीर के लिए जान दे सकते हैं. कश्मीर भारत का अंग है वो हमारा ही रहेगा. हमने धारा 370 हटाया. छत्तीसगढ़ के 18 लाख लोगों को पीएम आवास देने जा रहे हैं''.

'रामजी के ननिहाल में आया हूं'' छत्तीसगढ़ की धरती को नमन करते हुए अमित शाह ने कहा कि ''मैं राम के ननिहाल में आया हूं. हमने राम मंदिर बनाया. हमने जो कहा वो किया. पांच सौ साल बाद रामलला अपने मंदिर में अपना जन्मोत्सव मनाएंगे. राम मंदिर का विरोध करने वाली कांग्रेस हमपर हंसती थी. अब पूरी दुनिया राम मंदिर की भव्यता को देख तारीफ करती है.

अमित शाह का वादा: बीजेपी के घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि ''मैं ये ऐलान करता हूं कि यूसीसी लागू होगा, इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. वन नेशन वन इलेक्शन करेंगे. तीन करोड़ और घर बनाने का वादा है. गैस का सिलेंडर दिया अब गैस का कनेक्शन की पाइप भी लगाने वाले हैं. लखपति आदिवासी दीदी बनाएंगे.

''मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए बजट बढ़ाकर 1.25 लाख करोड़ रुपये कर दिया है. मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए बजट बढ़ाकर 1.25 लाख करोड़ रुपये कर दिया है. उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी को याद दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस शासन के दौरान यह राशि सिर्फ 22,000 करोड़ रुपये थी।" - अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

'आरक्षण किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने देंगे': अमित शाह ने कहा कि ''जबतक भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है. आदिवासी और ओबीसी का आरक्षण किसी कीमत पर खत्म नहीं होने देगी''. भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा '' एक तरफ हमारे मेहनती और विकास करने वाले नेता संतोष पांडे हैं दूसरी और भूपेश कका हैं जो महादेव एप से पैसे लेकर बैठे हैं''. शाह ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा में कांग्रेस को हराया उसी तरह से लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल को हराएं. अमित शाह ने कहा कि आप वोट यहां देंगे आपका कमल दिल्ली में खिलेगा, पीएम मोदी वहां फिर से गद्दी पर बैठेंगे.

''मोदी सरकार में होगा नक्सलवाद का खात्मा'': अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि ''अगर फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी तो नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. भूपेश बघेल की सरकार के दौरान नक्सलवाद जो खत्म होने लगा था वो फिर से बढ़ गया. हमने नक्सलवाद को देश से खत्म करने का बीड़ा उठाया है. नक्सलवाद की अब बस पूंछ बची है. हम उसे समाप्त कर देंगे. 54 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है, 150 से अधिक को गिरफ्तार किया गया है और 250 से अधिक ने आत्मसमर्पण कर दिया है''.

''किसान का हित हमेशा हमारे लिए सर्वोपरि हैं'': अमित शाह ने कहा ''हमने धान का बोनस दिया. हमने धान खरीदी में रिकार्ड बनाया. 830 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का रिकार्ड बनाया. मोदी सरकार ने 2183 रुपए क्विंटल धान की कीमत तय की लेकिन साय जी ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की. महतारी वंदन योजना की किश्त खाते में आई. सुगर मिल जो भूपेश बघेल ने बंद कर दिया था उसे फिर से चालू करने का फैसला साय सरकार ने लिया है. ये वो तमाम बड़े फैसले हैं जो छत्तीसगढ़ की जनता का जीवन बदलने के लिए लिए गए हैं.''

''जनजातियों की जिंदगी में आया सुधार'': केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा ''जनजातीयों के कल्याण के लिए जनजाति कल्याण मंत्रालय बनाया. 75 सालों तक कांग्रेस ने राज किया लेकिन किसी आदिवासी को बड़े पद पर नहीं बैठाया. हमने आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचाया. हमने नए एकलव्य स्कूल शुरु किए. 38 लाख लोगों को किसान योजना का लाभ पहुंचाया, 42 लाख लोगों के घर में नल जल पहुंचा, 2 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड मिला. देश की बड़ी आबादी को पांच किलो अनाज मिलता रहेगा ये भी वादा मैं खैरागढ़ की धरती से कर रहा हूं.''

लोकसभा चुनाव में अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, खैरागढ़ में देंगे चुनावी धार - Amit Shah Chhattisgarh Visit
छत्तीसगढ़ में स्टार प्रचारक जमाएंगे रंग, कांग्रेस से राहुल प्रियंका, तो बीजेपी से राजनाथ,अमित शाह संभालेंगे चुनावी कमान - Star campaigner in Chhattisgarh
कश्मीर को लेकर खड़गे के भाषण पर भड़के अमित शाह, बोले- ऐसे बयानों से देशभक्त नागरिक आहत होते हैं - Union Home Minister Amit Shah
Last Updated : Apr 14, 2024, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.