ETV Bharat / bharat

आ गया अमित शाह का फाइनल आकलन, इतने सीटों पर जीतेगी भाजपा - Amit Shah Prediction

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 3:13 PM IST

Amit Shah Prediction: चुनावी विश्लेषकों से हटकर गृह मंत्री अमित शाह का आकलन बिल्कुल अलग होता है. उनके अधिकांश आकलन सही पाए गए हैं. इस बार भी उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना अनुमान पेश किया है. उनकी मानें तो भाजपा 310 सीटों को पार कर चुकी है, जबकि एक चरण का चुनाव अभी बाकी है.

Amit Shah
अमित शाह (फाइल फोटो ANI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में वोटिंग होनी है. अब तक कुल 6 चरणों के लिए मतदान हो चुका है, जबकि सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को 57 सीट पर वोटिंग होगी. इसके लिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का दावा किया है. उनके मुताबिक बीजेपी अब तक 310 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि एक चरण का चुनाव अभी बाकी है.

इससे पहले कई चुनावी विश्लेषकों ने भी बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है. इनमें प्रशांत किशोर और इयान ब्रेमर के नाम शामिल हैं. प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि बीजेपी इस बार 303 सीट से कम नहीं जीतेगी. वहीं, इयान ब्रेमर ने बीजेपी के जीत की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा योगेंद्र यादव ने भी एनडीए की सरकार बनने की उम्मीद जताई है.

बता दें गृह मंत्री ने यह दावा ऐसे समय में किया है, जब वह लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस आम चुनावों में 40 सीट से ज्यादा नहीं जीत सकेगी, जबकि समाजवादी पार्टी महज 4 सीट पर सिमट जाएगी.

गृह मंत्री ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के लिए 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. 5 चरण में प्रधानमंत्री ने 310 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर ली है. छठा चरण भी पूरा हो चुका है और सातवां चरण होने वाला है, जिसमें आप लोगों को बीजेपी को 400 सीट के पार पहुंचाना है.'

'EVM पर फूटेगा ठीकरा'
अमित शाह ने कहा, '4 जून को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और NDA की जीत तय है.' उन्होंने दावा किया कि 4 जून को जब चुनाव के नतीजे सामने आएंगे तो आप लोग देख लेना कि राहुल बाबा के लोग हार का ठीकरा EVM पर फोड़ेंगे.

अखिलेश यादव पर साधा निशाना
गृह मंत्री ने मायावती और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कुशीनगर 'चीनी का कटोरा' नाम से मशहूर था, लेकिन आपकी सरकार के समय यहां 5-6 चीनी मिलें बंद हो गईं, जबकि हमारी सरकार ने 20 चीनी मिलों को फिर से चालू किया है.

रिजर्वेशन के मुद्दे पर भी बोले अमित शाह
इतना ही नहीं गृह मंत्री ने रिजर्वेशन के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा और कहा कि ये (इंडिया ब्लॉक) झूठ के आधार पर जीने वाले लोग हैं. उनका कहना है कि वह मुस्लिमों को आरक्षण देंगे. ऐसे में अगर गलती से भी ये जीत गए तो वह पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलितों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देंगे.

उन्होंने आग कहा कि उन्होंने कर्नाटक और हैदराबाद में वह किया है, जो बंगाल में किया था. हालांकि, बंगाल में हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी, क्योंकि मुस्लिम आरक्षण संविधान के अनुरूप नहीं है. वे अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात कर रहे हैं, जिसका खामियाजा पिछड़े वर्ग को भुगतना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- एक जून को INDIA ब्लॉक की बैठक, क्या सरकार बनाने पर होगी चर्चा ?

यह भी पढ़ें- क्या चुनाव को लेकर हर बार सही होती है पीके की भविष्यवाणी?

यह भी पढ़ेंं-'INDIA ब्लॉक जोर लगाए तो मोदी हो जाएंगे आउट !' योगेंद्र यादव का ताजा आकलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.