ETV Bharat / bharat

JNU छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने लहराया परचम, चारों पदों पर ABVP को मिली हार - JNUSU ELECTION RESULT 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 25, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 2:37 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) चुनाव में वामपंथी गठबंधन को जीत मिली है. रविवार देर रात घोषित नतीजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद पर वामपंथी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. महासचिव पद पर बापसा को जीत मिली है.

JNU छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव की शनिवार तड़के शुरू हुई मतगणना देर रात पूरी हुई. चार पदों पर यूनाइटेड लेफ्ट की जीत हुई है. यूनाइटेड लेफ्ट से धनंजय अध्यक्ष, अविजीत घोष उपाध्यक्ष और प्रियांशी आर्या महासचिव और मोहम्मद साजिद संयुक्त सचिव चुने गए हैं. वहीं, एबीवीपी के पास से संयुक्त सचिव का भी पद चला गया. वर्ष 2015 में भी एबीवीपी ने संयुक्त सचिव की सीट जीती थी. उस समय सौरभ शर्मा संयुक्त सचिव चुने गए थे. जीत के बाद यूनाइटेड लिफ्ट ने जमकर रविवार रात को जश्न मनाया.

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए 22 मार्च को मतदान हुआ था. कुल 5656 मतदातान हुए थे. सभी सत्र पोलिंग बूथ से बैलेट पेपर को एकत्रित करने के बाद पहले काउंसलर पदों की मतगणना करना शुरू की गई. काउंसलर के 42 पदों की मतगणना हुई. इसके बाद चारों केंद्रीय पदों पर हुए मतदान की गणना शुरू हुई. चारों केंद्रीय पदों पर यूनाइटेड लेफ्ट की जीत हुई है.

धनंजय
धनंजय

अध्यक्षः आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसए) से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार धनंजय ने 2,598 मतों से जीत दर्ज की हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रहे एबीवीपी के उम्मीदवार उमेश चंद्र अजमीरा को 1,676 वोट मिले हैं. धनंजय आर्ट्स और एस्थेटिक्स में पीएचडी के छात्र है. वह गया बिहार के रहने वाले हैं.

अविजीत घोष
अविजीत घोष

उपाध्यक्ष : स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) से उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अविजीत घोष ने 2,409 मतों से जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरे नंबर पर रहीं एबीवीपी की उम्मीदवार दीपिका शर्मा को 1,482 वोट मिले हैं. अविजीत घोष सीएसआरडी में पीएचडी छात्र हैं. वह सिलीगुड़ी बंगाल के रहने वाले हैं.

प्रियांशी आर्या
प्रियांशी आर्या

महासचिव : बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बीएपीएसए) से महासचिव पद की उम्मीदवार प्रियांशी आर्या ने 2,887 वोट से जीत हासिल की है. वहीं, एबीवीपी के अर्जुन आनंद 1961 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. प्रियांशी दर्शनशास्त्र में पीएचडी की छात्रा हैं. वह हल्द्वानी उत्तराखंड की रहने वाली हैं.

मोहम्मद साजिद
मोहम्मद साजिद

संयुक्त सचिवः ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) से संयुक्त सचिव पद पर मोहम्मद साजिद ने 2,574 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. एबीवीपी के गोविंद डांगी को 2,066 वोट मिले. मोहम्मद साजिद पर्शियन स्टडी सेंटर में शोध के छात्र हैं. वह मऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में नड्डा की पत्नी की एसयूवी चोरी हो गई

Last Updated :Mar 25, 2024, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.