ETV Bharat / bharat

वाम दलों ने EC से चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष रहने की अपील की

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 7:55 PM IST

Left parties appeal EC
राजीव कुमार

Left parties appeal EC : चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों की घोषणा किए जाने के बाद वाम नेताओं ने निष्पक्ष तरीके से प्रक्रिया कराने की अपील की है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (ईसी) की ओर से शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इसके तुरंत बाद वामपंथी दलों ने आयोग से तटस्थ रहने और निष्पक्ष तरीके से काम करने की अपील की.

पूर्व सांसद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने ईटीवी भारत से कहा, 'हम पूरी चुनाव प्रक्रिया को सात चरणों में आयोजित करने के निर्णय का स्वागत करते हैं. इस घोषणा के साथ, आयोग के पास स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना एक बड़ा काम है.'

डी राजा ने कहा कि 'आयोग को सभी राजनीतिक दलों के लिए समान माहौल सुनिश्चित करना चाहिए. हम देखेंगे कि चुनाव आयोग कैसा रुख अपनाता है.' राजा ने कहा 'आयोग धन और बाहुबल की बात करता है. हालांकि, उन्हें याद रखना चाहिए कि सत्तारूढ़ दल ऐसे कारकों का बड़े पैमाने पर उपयोग करता है.'

18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (ईसीआई) राजीव सिंह ने कहा कि आयोग ने केंद्र, राज्य और जिला स्तर की चुनाव मशीनरी को पूरी तरह से निष्पक्ष, निडर, उद्देश्यपूर्ण और किसी भी प्रभाव से स्वतंत्र होने का निर्देश दिया है.

राजा ने कहा कि 'चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. हालांकि, आदर्श आचार संहिता केवल विपक्षी दलों पर लागू नहीं होती है.'

इसी विचार को दोहराते हुए पूर्व सांसद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-मार्क्सवादी) की केंद्रीय समिति के सदस्य हन्नान मोल्ला ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग की बड़ी भूमिका है.

मोल्ला ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष रहेगा.' चुनाव आयुक्त सिंह ने कहा कि आयोग पूरे देश में चुनाव की शुचिता बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण, समावेशी, सुलभ, नैतिक और भागीदारीपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

इस बीच लोकसभा चुनाव की तारीखों का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री और असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के कद्दावर उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि असम में एनडीए के सभी साथी मिलकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे.

सोनोवाल ने कहा कि 'अपने चुनाव प्रचार के दौरान हम लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 10 साल के प्रदर्शन के बारे में बताएंगे.' सोनोवाल को उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी.

सोनोवाल ने कहा कि 'हमारा इरादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त भारत का निर्माण करना है. एनडीए पूरी निष्ठा से चुनाव लड़ेगा. मुझे उम्मीद है कि भारत की जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनेगी. असम में हमें 12 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.'

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 : सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को आएंगे नतीजे

लोकसभा चुनाव 2024: 97 करोड़ से अधिक मतदाता, सभी मतदान में हिस्सा लें: राजीव कुमार

विधानसभा चुनाव 2024 : आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में होंगे इलेक्शन, शेड्यूल जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.