ETV Bharat / bharat

खिचड़ी घोटाला: ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार को नया समन जारी किया - ED issues summons to Shiv Sena UBT

author img

By PTI

Published : Mar 29, 2024, 6:29 PM IST

ED issues fresh summons to Shiv Sena UBT LS candidate, कोविड के दौरान महाराष्ट्र में खिचड़ी बांटने को लेकर हुए भ्रष्टाचार के मामले में ईडी ने शिवसेना यूटीबी के उम्मीदवार को समन जारी किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Enforcement Directorate
प्रवर्तन निदेशालय

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोविड​​-19 अवधि के दौरान प्रवासियों को 'खिचड़ी' के वितरण में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में शिवसेना (UTB) के लोकसभा उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

कीर्तिकर को आठ अप्रैल को यहां संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. पहले उन्हें 27 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया था, जिस दिन उनकी पार्टी ने मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने के लिए उनके नाम की घोषणा की थी.

कीर्तिकर की विधिक टीम ने पिछली बार उनकी आधिकारिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए समन को स्थगित करने का अनुरोध किया था. अमोल कीर्तिकर के पिता एवं वरिष्ठ नेता गजानन कीर्तिकर अब शिवसेना के एकनाथ शिंदे (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री) गुट के साथ हैं और उक्त सीट से मौजूदा सांसद भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी कथित 'खिचड़ी' घोटाले में हुए कुछ वित्तीय लेनदेन के संबंध में अमोल कीर्तिकर से पूछताछ करना चाहती है. ईडी ने इस साल की शुरुआत में इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) गुट के एक पदाधिकारी सूरज चव्हाण को गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने इस मामले में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेता संजय राउत के छोटे भाई संदीप राउत से भी पूछताछ की थी.

धनशोधन का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की एक प्राथमिकी से उपजा है. पुलिस के अनुसार, कोविड-19 के दौरान प्रवासियों को 'खिचड़ी' उपलब्ध कराने के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा ठेका देते समय कथित अनियमितताएं हुईं. इस मामले में ईओडब्ल्यू ने अमोल कीर्तिकर से पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें - ईडी ने पार्ट टाइम नौकरी धोखाधड़ी में 580 खातों में 32 करोड़ रुपये जब्त किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.