ETV Bharat / bharat

WATCH: 'नेहा हत्याकांड में 'लव जिहाद' का ऐंगल नहीं', इस बयान पर कर्नाटक में सियासी भूचाल! - Karnataka Neha Murder Case

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 20, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 10:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Karnataka Neha Murder Case: कांग्रेस ने नेहा हत्याकांड को लव स्टोरी वाला ऐंगल बताया है. जिसको लेकर कर्नाटक में सियासी भूचाल आ गया है. एबीवीपी ने बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया. राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि अगर लड़की के माता-पिता को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो उन्हें खेद है.

कर्नाटक में नेहा हत्याकांड मामले पर सियासी भूचाल (वीडियो)

बेंगलुरु: कर्नाटक के हुबली (Hubli) में एक कॉलेज कैंपस में कांग्रेस पार्षद की बेटी नेहा की हत्या के बाद पूरे राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने इसे लव स्टोरी वाला ऐंगल बताया है. इस मुद्दे को लेकर विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबर्दस्त नोकझोंक चल रही है. राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर के इस मामले पर दिए गए बयान के खिलाफ एबीवीपी (ABVP) का प्रदर्शन देखने को मिला. वहीं, गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि अगर नेहा के माता-पिता को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो उन्हें खेद है. वहीं बीजेपी का आरोप है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था लचर है, इसलिए 'लव जिहाद' हो रहा है. वहीं कांग्रेस ने इस घटना में 'लव जिहाद' का ऐंगल मानने से साफ इनकार कर दिया.

गृह मंत्री जी परमेश्वर के इस बयान पर बवाल
राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को तुमकुर में बोलते हुए कहा था कि, नेहा और फैयाज रिलेशनशिप में थे और बाद में दोनों के बीच दूरिया बढ़ गईं. यह घटना तब हुई जब युवती ने वहां से निकलने की कोशिश की. हालांकि, इस मामले में अभी पूरी जानकारी नहीं है. जी परमेश्वर ने इसे प्यार का मामला बताते हुए कहा कि इसमें लव जिहाद का ऐंगल नहीं है. उनके इस बयान के बाद कर्नाटक में सियासी भूचाल आ गया. बीजेपी ने सिद्धारमैया सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

मीडिया के सामने क्या बोले राज्य के गृह मंत्री
शनिवार को सदाशिवनगर स्थित अपने आवास के पास पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'सच्चाई कभी छुप नहीं सकती. कुछ लोगों को इसके बारे में पता नहीं है. वहीं बीजेपी भी मामले का राजनीतिकरण कर रही है. हमारी एक जिम्मेदारी है... जांच चल रही है. हमने रिपोर्ट के आधार पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा, अगर मेरे बयान से नेहा के माता-पिता को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है.'

एबीवीपी का प्रदर्शन
कर्नाटक के गृह मंत्री के बयान की निंदा करते हुए एबीवीपी ने शनिवार को गृह मंत्री के सरकारी आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया. एबीवीपी के छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की. उन्होंने कुछ देर तक सदन के सामने बैठकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इस समय परमेश्वर के आवास के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने गृह मंत्री के घर के पास दो तरफ से बैरिकेडिंग कर सुरक्षा कड़ी कर दी.

क्या बोलीं आरोपी फैयाज की मां
नेहा हत्याकांड को लेकर आरोपी फैयाज की मां मुमताज ने मीडिया को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे ने जो गलती की उसके लिए मैं कर्नाटक के सभी लोगों और नेहा के माता-पिता से माफी मांगती हूं.' मुझे नेहा के माता-पिता जैसा ही दर्द महसूस हो रहा है.' मेरे बेटे ने जो किया वह गलत था. मुमताज ने कहा, उसे उसके गलत काम के लिए कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए.

नेहा के पिता ने मीडिया के समझ दिया बयान
कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी नेहा की हत्या की जांच को भटकाया जा रहा है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''इंस्टाग्राम पर मेरी बेटी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाए गए और समाज में मेरी बेटी के बारे में गलतफहमी पैदा की गई... आरोपी जेल में है और पुलिस को जांच करनी चाहिए कि अकाउंट किसने बनाया. मैं इस बारे में एक वकील से बात की है. मैं साइबर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराने जा रहा हूं. नेहा की हत्या में आरोपी फैयाज अकेला नहीं है, उसके पीछे चार लोग हैं. मैंने उसका नाम पुलिस को दिया है' उन्होंने कहा कि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम पत्र लिखकर आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि, जो लोग उनके साथ घटना के पहले दिन खड़े थे, वे आज साथ नहीं हैं. नेहा के पिता निरंजन ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ नाराजगी जताई.

नेहा की मां की प्रतिक्रिया
नेहा की मां ने कहा कि, वे अपनी बेटी को रोज कॉलेज छोड़ने जाती थीं. जब यह घटना घटी उस समय वे कुछ ही दूरी पर थीं. घटना की जानकारी तब हुई जब सभी छात्र इधर-उधर भागने लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज में महिलाओं और बच्चों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है. इन हालातों में बच्चों को कैसे स्कूल भेजा जाए. उन्होंने कहा कि, उनकी बेटी ने उनसे कहा था कि कोई लड़का उसे परेशान करता है.उन्होंने कहा कि, नेहा की आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब हत्यारों को फांसी की सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि, राज्य के गृह मंत्री परमेश्वर के खेद जताने से उनकी बेटी जिंदा नहीं हो सकती.

सीएम सिद्धारमैया ने कहा यह 'लव जिहाद' नहीं
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, वे नेहा हिरेमथ हत्या मामले की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि नेहा की हत्या करने वाले आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. विभाग आरोपी को सजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई कर रही है. हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी दल इस मामले का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रही है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसूर में कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है.

ये भी पढ़ें: हुबली छात्रा हत्या मामले में ABVP कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, आरोपी की फांसी की मांग

Last Updated :Apr 20, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.