ETV Bharat / bharat

क्या प्रतिभा सिंह देंगी कंगना रनौत को टक्कर या कांग्रेस पार्टी देगी नया उम्मीदवार? - Kangana Ranaut vs Pratibha Singh

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 7:24 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 8:41 PM IST

Kangana Ranaut vs Pratibha Singh, Lok Sabha Elections 2024: मंडी संसदीय सीट से इस बार बीजेपी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस अभी तक एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है. पढ़ें पूरी खबर...

KANGANA RANAUT
KANGANA RANAUT

कुल्लू: भारत में लोकसभा चुनाव का शोर शुरू हो गया है और राजनीतिक दल आगामी चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़ी लोकसभा सीट मंडी पर अब सबकी नजर टिक गई है, क्योंकि भाजपा ने इस सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री और बेबाक अपनी बात रखने वाली कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस पार्टी अभी तक किसी को इस मैदान में नहीं उतार पाई है. हालांकि पहले यह माना जा रहा था कि कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह को दोबारा चुनावी मैदान में उतारेगी, लेकिन प्रतिभा सिंह के मना करने के बाद उनके चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ था.

कांग्रेस को मजबूत उम्मीदवार की जरूरत

अब प्रतिभा सिंह ने फिर बयान दिया है कि अगर कांग्रेस हाईकमान उन्हे निर्देश देती है तो वह लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगी. ऐसे में अब आगामी समय में मंडी सीट पर उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस पार्टी में भी काफी हलचल मची हुई है, क्योंकि भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना को टिकट दिया है और उसके मुकाबले के लिए कांग्रेस को भी मजबूत उम्मीदवार की जरूरत है.

कांग्रेस घोषित नहीं कर पा रही उम्मीदवार

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण यानी एक जून को मतदान होना है तो चुनावी प्रक्रिया 7 मई से शुरू होने वाली है. चुनाव के लिए भले ही करीब दो माह का वक्त बाकी बचा हुआ है, लेकिन भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुनावी अभियान भी शुरू कर दिया है. भाजपा अपनी जीत को लेकर बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से बैठक कर प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में जुट गई है, लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस न तो अब तक अपने प्रत्याशी तय कर पाई है और न ही संगठन किसी तरह की कोई बैठकें कर पा रहा है.

प्रतिभा सिंह लड़ सकती हैं मंडी से चुनाव

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह पहले ही चुनाव न लड़ने को लेकर सार्वजनिक रूप से बयान दे बैठीं हैं तो अब भाजपा के कमजोर दिख रहे प्रत्याशी के खिलाफ सांसद प्रतिभा सिंह चुनावी मैदान में उतरने का मन बना चुकी है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह को लगता है कि वह अब मंडी सीट से जीत सकती हैं, क्योंकि भाजपा का प्रत्याशी कमजोर दिखाई दे रहा है. इस बार न तो चुनाव में मोदी लहर दिख रही और न ही प्रत्याशी मजबूत दिख रहा है. ऐसे में सांसद प्रतिभा सिंह पार्टी हाई कमान से बात कर चुनाव लड़ने की बात स्वीकार कर रही है.

कंगना रनौत के खिलाफ प्रतिभा सिंह तैयार

मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही मंडी से कंगना रनौत के चुनाव लड़ने पर मुहर लगी कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने भी अपना फैसला बदलने पर विचार करना शुरू कर दिया. सांसद प्रतिभा सिंह ने अंदरखाने ये बात आलाकमान तक पहुंचा दी कि अगर पार्टी चाहेगी तो वो कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

कांग्रेस के लिए चिंता का विषय

मंडी संसदीय क्षेत्र में का एक बड़ा हिस्सा कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति भी आता है. जहां पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह के वोट बैंक का गढ़ रहा है. जो सांसद को मजबूत बनाता है, लेकिन मौजूदा स्थिति में मंडी जिले की 10 विधानसभा सीटों में एक सीट ही कांग्रेस के खाते में आई हैं. जो कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है. हालांकि मंडी जिले में भी पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह का वोट बैंक भी अच्छा खासा है. ऐसे में सांसद प्रतिभा सिंह को उम्मीद है कि वे इस सीट को एक बार फिर जीतकर कांग्रेस की झोली में डाल सकती हैं.

मोदी फैक्टर के दम पर कंगना आश्वस्त

उधर, दूसरी ओर भाजपा की ओर से अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाकर जनता को अचंभित कर दिया है. जिससे पार्टी के कार्यकर्ता अंदरखाते नाराज दिख रहे हैं. कंगना रनौत की यह पहली राजनीतिक पारी है. जो किसी बड़े इम्तिहान से कम नहीं है. कंगना के पास भले ही अपना कोई राजनीतिक वोट बैंक नहीं है, लेकिन भाजपा की टिकट पर मोदी फैक्टर के दम पर वह भी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रही हैं.

सांसद प्रतिभा सिंह ने इस बात को स्वीकार किया है कि पार्टी हाईकमान अगर चाहे तो वो लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पहले भी पार्टी हाईकमान की बातों को स्वीकार किया है और उनके निर्देशों के अनुसार आगामी समय में भी कांग्रेस की जीत को तय किया जाएगा.

क्या कहते हैं राजनीतिक मामलों के जानकार?

वहीं, राजनीतिक मामलों के जानकार नरेंद्र शर्मा, हरी राम का कहना है कि भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना को टिकट तो दे दिया है, लेकिन उनकी राह अभी आसान नहीं है. कंगना को टिकट देने से कई वरिष्ठ नेता भी नाराज हुए हैं और सभी को मनाना भी पार्टी के लिए काफी मुश्किल काम होगा. वहीं, कांग्रेस अगर सांसद प्रतिभा सिंह को चुनावी मैदान में उतारती है तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समर्थक अभी भी उनका साथ देने को तैयार होंगे और प्रतिभा सिंह पहले भी यहां से जीत हासिल कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- रवि ठाकुर को बीजेपी का टिकट मिलने पर बागी हुए रामलाल मारकंडा, चुनाव लड़ने का ऐलान

Last Updated :Mar 26, 2024, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.