ETV Bharat / bharat

जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी, 56 स्टूडेंट 100 परसेंटाइल के क्लब में - JEE Mains Result 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 7:11 AM IST

JEE Mains Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार देर रात इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें रिकॉर्ड 56 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया, जिनमें दो फीमेल कैंडिडेट्स भी शामिल हैं.

JEE MAIN 2024 RESULT
JEE MAIN 2024 RESULT

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE MAIN 2024 का परिणाम भी जारी कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जारी आंकड़े के अनुसार इस बार 1476557 अभ्यर्थियों ने यूनिक कैंडिडेट के रूप में आवेदन किया था इनमें से 1415110 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. इनमें से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) के लिए कट ऑफ भी जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार 250284 अभ्यर्थी क्वालीफाई कर पाए हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) का आयोजन जनवरी और अप्रैल सेशन में किया था. अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार सुबह आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी, इसके बाद बुधवार रात को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम भी जारी कर दिया है. जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं. कैंडिडेट्स को उनके अप्रैल सेशन के स्कोर कार्ड और दोनों सेशन को मिलकर उनकी परसेंटाइल भी जारी किए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी के आंकड़े के अनुसार इस बार 14,76,557 अभ्यर्थियों ने यूनिक कैंडिडेट के रूप में आवेदन किया था. इनमें से 14,15,110 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

पढ़ें: JEE Advance 2024: आईआईटी मद्रास ने जारी किया नया शेड्यूल, अब 27 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
इनमें से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) के लिए कट ऑफ भी जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार 250284 अभ्यर्थी क्वालीफाई कर पाए हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 100 परसेंटाइल की बात करें तो 56 कैंडीडेट्स 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. इनमें राजस्थान के पांच विद्यार्थी भी शामिल हैं. फीमेल टॉपर्स की बात की जाए तो कर्नाटक की सान्वी जैन और दिल्ली की शयाना सिन्हा हंड्रेड परसेंटाइल लाकर फीमेल टॉपर्स बनी है. वहीं 100 परसेंटाइल के क्लब में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और फीमेल केटेगरी सभी कैंडिडेट शामिल हो पाए हैं. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में छह टॉपर हैं, जनरल कैटेगरी में 40 टॉपर, ओबीसी कैटेगरी में 10 है, जबकि फीमेल कैटेगरी में दो टॉपर है.

कैटिगरी के अनुसार जेईई एडवांस्ड के लिए कट ऑफ

कैटिगरी - परसेंटाइल - क्वालीफाई कैंडिडेट

  • जनरल- 93.2362181 - 97351
  • जनरल पीडब्ल्यूडी - 0.0018700 - 3973
  • ओबीसी एनसीएल - 79. 6557881 - 67570
  • ईडब्ल्यूएस - 81.3266412 - 25029
  • एससी - 60.0923182 - 37581
  • एसटी - 46.6975840 - 18780
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.