ETV Bharat / bharat

NTA ने जारी की अप्रैल सेशन की सिटी इनफॉरमेशन स्लिप - JEE MAIN 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 10:15 AM IST

JEE MAIN 2024
JEE MAIN 2024

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के दूसरे सेशन अप्रैल के सिटी इनफॉरमेशन स्लिप आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दी है. कैंडिडेट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी व जेईई मेन 2024 की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के दूसरे सेशन अप्रैल के सिटी इनफॉरमेशन स्लिप आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दी है. कैंडिडेट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी व जेईई मेन 2024 की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सिटी इनफॉरमेशन स्लिप में परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जबकि परीक्षा शिफ्ट के बारे में जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी. यह एडमिट कार्ड भी एग्जाम डेट के दो दिन पहले जारी होंगे.

सिटी इनफॉरमेशन स्लिप के बाद विद्यार्थी अपने ट्रैवल प्लान बना सकेंगे. साथ ही जो परीक्षा शहर उन्हें आवंटित किया गया है वहां पर पहुंच सकेंगे. विद्यार्थी लंबे समय से इन सिटी इनफॉरमेशन स्लिप का इंतजार कर रहे थे. कैंडिडेट अपनी सिटी इनफॉरमेशन स्लिप https://jeemain.nta.ac.in/ और https://jeemainsession2.ntaonline.in/frontend/web/advancecityintimationslip/index लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एप्लीकेशन फॉर्म नम्बर, कोर्स, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालना होगा. आपको बता दें कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन के अप्रैल सेशन की परीक्षाएं 4 से 15 अप्रैल के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी। जिसमें करीब 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे.

पढ़ें: जेईई मेन 2024 : एग्जाम देंगे 15 लाख विद्यार्थी, सबका टारगेट 5500 कंप्यूटर साइंस ब्रांच की सीटें

सीयूईटी यूजी की करेक्शन डेट पर की गई जारी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाते हुए 31 मार्च की थी. साथ ही अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो ओपन करने की तारीख की घोषणा भी की है. इसके तहत 2 से 3 अप्रैल के बीच अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन कर पाएंगे. बीते साल सीयूईटी यूजी में 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. ऐसे में इस बार भी इतने ही अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. साथ ही इस बार परीक्षा हाइब्रिड मोड पर आयोजित होगी जिसमें पेन पेपर मोड और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दोनों होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.