ETV Bharat / bharat

जेईई मेन में डबल रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को पंजीयन में आ रही ये दिक्कत, आज आवेदन का अंतिम दिन - JEE ADVANCED 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 9:06 PM IST

Updated : May 7, 2024, 6:50 AM IST

JEE ADVANCED का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास कर रहा है. इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है, जिसमें अब तक 1.75 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. वहीं, 7 मई को आवेदन की अंतिम तिथि है.

JEE ADVANCED 2024
अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कत (ETV BHARAT Kota)

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास कर रहा है. इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है, जिसमें अब तक 1.75 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. इस परीक्षा की अंतिम तिथि आज यानी 7 मई है. निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश की 23 आईआईटी की 17 हजार 385 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम दिन बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने का अनुमान है.

बीते साल इस परीक्षा के लिए 1.89 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. ऐसे में इस बार भी जेईई मेन के टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र घोषित किया गया है. ऐसे में मंगलवार रात 23:30 बजे तक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. उसके बाद 10 मई शाम 5 बजे तक कैंडिडेट अपनी फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किए जाएंगे. फिर 26 मई को दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा देश के 222 व विदेश के 3 शहरों में होगी. इस परीक्षा के माध्यम से देश की 23 आईआईटी के साथ आईआईएसई, आईईएसटी, राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईपीई विशाखापट्टनम, आईआईएसईआर के 6 कैंपस में एडमिशन दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें - अब तक 50 हजार ने किया आवेदन, अबू धाबी, दुबई और काठमांडू में भी दे सकते हैं परीक्षा - JEE ADVANCED 2024

संशय में कैंडिडेट, जेईई मेन के रिजल्ट में लिखा डुप्लीकेट : आहूजा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 7 मई है, लेकिन अभी तक कई स्टूडेंट्स के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जेईई मेन (JEE MAIN) के रिजल्ट में एनटीए ने कई कैंडिडेट के स्कोर में डुप्लीकेट लिख दिया है. इन कैंडिडेट ने अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर से जेईई-1 और जेईई-2 दी थी. हालांकि, बाद में इन्हें जेईई-एडवांस्ड के लिए इलेजिबल बताते हुए रिजल्ट रिवाइज भी कर दिया गया, लेकिन इन स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड जेईई-एडवांस्ड की आयोजक आईआईटी मद्रास को नहीं दिए गए हैं. ऐसे में ये स्टूडेंट्स एलिजिबल होने के बाद भी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. अब 7 मई को अंतिम तिथि होने तक यदि आईआईटी मद्रास इन स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं करता है तो ऐसे में स्टूडेंट्स मौका गंवा सकते हैं.

Last Updated : May 7, 2024, 6:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.