ETV Bharat / bharat

केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है जम्मू-कश्मीर पुलिस- पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 9:59 PM IST

Jammu and Kashmir Director General of Police RR Swain
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन

Lok Sabha Elections 2024, देश के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन का कहना है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षित और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. आरआर स्वैन ने दावा किया कि पुलिस बल मतदाताओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा. डीजीपी सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के रहमो इलाके में एक पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे.

चुनावों को लेकर पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए डीजीपी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से तैयार है. डीजीपी ने कहा कि 'हम जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदाताओं को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करेंगे और पुलिस इसके लिए प्रतिबद्ध है.'

इससे पहले पुलिस ने रहमो इलाके में एक पुलिस चौकी का उद्घाटन किया, जिसमें आरआर स्वैन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भी भाग लिया. पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के बाद महानिदेशक जनता दरबार में शामिल हुए, जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया और लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए पुलिस को सहयोग करें. महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि पुलिस ड्रग्स और आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम कर रही है. जिसको लेकर पुलिस की ओर से सख्त रुख अपनाया गया है. उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादियों द्वारा यहां ड्रग्स की आपूर्ति की जा रही है, जिसका असर न केवल यहां के युवाओं, बल्कि पूरे देश के युवाओं पर पड़ रहा है.'

डीजीपी ने सख्त लहजे में कहा कि 'हम नशे के खात्मे के लिए इस कारोबार से जुड़े लोगों की संपत्ति कुर्क कर रहे हैं, ताकि नशे के सौदागर इस तस्करी से होने वाली कमाई का इस्तेमाल न कर सकें.' डीजीपी ने जिला पुलिस लाइन, पुलवामा में पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. जिसमें सुरक्षा स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.