ETV Bharat / bharat

पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का सदस्य पकड़ा, कश्मीर में टारगेट किलिंग का कनेक्शन - Member Of Terrorist Module Arrested

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 9:38 PM IST

Terrorist Module : पंजाब में एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से एक चाइनीज पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. दावा है कि ये जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग में शामिल था. पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है.

Terrorist Module
टारगेट किलिंग का कनेक्शन

चंडीगढ़: पंजाब की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने आतंकी मॉड्यूल के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने चाइनीज पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी का हैंडलर पाकिस्तान में बैठा है.

पाकिस्तान में बैठा हैंडलर देता था आदेश: जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग को अंजाम देते थे. यह ऑर्डर उसे पाकिस्तान के एक हैंडलर ने दिया था. सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद आरोपी पंजाब आ गया था. इस संबंध में पंजाब की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस टीम को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है.

डीजीपी पंजाब द्वारा दी गई जानकारी: इस संबंध में, डीजीपी पंजाब ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि 'खुफिया-आधारित ऑपरेशन में तेजी से कार्रवाई करते हुए, काउंटर-इंटेलिजेंस जालंधर ने सीमा पार कार्यकर्ताओं द्वारा योजनाबद्ध टारगेट किलिंग को विफल कर दिया है. जिसमें आतंकी मॉड्यूल के एक सदस्य को चीनी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी को पाकिस्तान स्थित सरगना ने जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में भय और अशांति पैदा करने के लिए टारगेट किलिंग करने का आदेश दिया गया था. पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.'

आरोपियों का रिकॉर्ड खंगालने की कोशिश: बता दें कि आरोपियों ने जम्मू-कश्मीर में कई वारदातों को अंजाम दिया है. इसलिए, पंजाब पुलिस जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ इनपुट साझा करेगी ताकि आरोपियों के अगले पिछले रिकॉर्ड का पता चल सके. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह पंजाब में कहां रहता था. साथ ही आरोपी के पास से बरामद चाइनीज पिस्टल कैसे आई? क्योंकि पाकिस्तान में चीनी पिस्तौलों का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए पुलिस मान रही है कि आरोपी का उक्त हथियार भी पाकिस्तान से आया है.

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: चुनाव से पहले टारगेट किलिंग से बढ़ी चिंता, आतंकियों से सख्ती से निपटने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.