ETV Bharat / bharat

जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश - Jaisalmer Plane Crash

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Apr 25, 2024, 12:34 PM IST

वायुसेना का टोही विमान हुआ क्रैश
वायुसेना का टोही विमान हुआ क्रैश

जैसलमेर के रोजानियों की ढ़ाणी जजिया गांव के पास में वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया है. इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है. हादसे के बाद वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं.

जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले में गुरुवार सुबह वायुसेना का टोही विमान (Reconnaissance Aircraft) क्रैश हो गया. जैसलमेर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रोजानियों की ढाणी जजिया गांव के पास ये हादसा हुआ है. जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर एयर फोर्स का गश्ती विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह क्रैश रोजानियों की ढाणी जजिया गांव के पास हुआ था. हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलने की साथ ही खुहड़ी पुलिस एसएचओ ने मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन और वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विमान कि मलबे में लगी आग पर काबू पाया. जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि विमान ग्रामीण इलाके के खाली क्षेत्र में गिरा था, जिसके कारण किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई.

पढ़ें: जैसलमेर में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तेजस क्रैश, पायलट सुरक्षित

मानव रहित था टोही विमान : जैसलमेर में क्रैश हुए वायु सेना के इस विमान का काम सरहद पर निगरानी रखना है. इस तरह के विमान मानव रहित होते हैं. जिनके जरिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जासूसी गतिविधियों पर नजर और निगरानी का काम होता है. दुर्घटना का कारण जानने के लिए भारतीय वायुसेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है. यह जानकारी वायुसेना की ओर से दी गई है.

Last Updated :Apr 25, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.