ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: कांग्रेस के पूर्व MLC एमसी वेणुगोपाल के घर आईटी विभाग का छापा - IT raids at M C Venugopal home

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 4:03 PM IST

T Conducts Raid on Congress Former MLC
बेंगलुरू में पूर्व MLC एम सी वेणुगोपाल के घर पड़ा आईटी विभाग की छापेमारी

IT raids: आयकर अधिकारियों ने बेंगलुरु में कांग्रेस के पूर्व एमएलसी एमसी वेणुगोपाल के घर पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने कई दस्तावेजों को खंगाला.

बेंगलुरु: एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, आयकर (आईटी) अधिकारियों ने कांग्रेस के एक पूर्व विधान परिषद सदस्य वेणुगोपाल के घर पर छापा मारा. दो कारों में पहुंची 15 अधिकारियों की टीम ने जेपीनगर स्थित पूर्व एमएलसी एमसी वेणुगोपाल के घर में दस्तावेजों की जांच की.

बताया जाता है कि दो कार से आए करीब 15 अफसरों ने कई कागजातों के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान गोपनीयता बनाए रखते हुए अधिकारियों ने सुबह 6:10 बजे से छापेमारी शुरू की. इतना ही नहीं अधिकारी मुख्य द्वार से गुप्त रूप से परिसर में दाखिल हुए. हालांकि छापेमारी टीम जब भवन में दाखिल हुई उस दौरान भी व्यक्ति जाग नहीं रहा था. इससे अधिकारियों को बिना किसी रुकावट के अपनी जांच करने का मौका मिला. आईटी अधिकारियों ने संपत्तियों की सावधानीपूर्वक जांच शुरू करने का क्रम प्रारंभ कर दिया. वहीं एहतियात के तौर पर वेणुगोपाल के घर के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था.

एमसी वेणुगोपाल, छापेमारी के समय घर पर ही मौजूद थे. उन्होंने आईटी अधिकारियों की जांच में पूरा सहयोग दिया. बता दें कि एमसी वेणुगोपाल कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर और मंत्री केएन राजन्ना के भी करीबी हैं. लोकसभा चुनाव के बीच की गई इस छापेमारी से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.

पढ़ें: खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताकर रचाई शादी, पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.