पोरबंदर: भारतीय तटरक्षक बल ने प्रेमसागर जहाज में डूब रहे सभी पांच मछुआरों को बचाया. उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद पोरबंदर लाया गया और मत्स्य पालन विभाग को सौंप दिया गया. भारतीय तटरक्षक के एक बयान के अनुसार, 24 मार्च को भारतीय कोस्ट गार्ड कंट्रोल रूम को एक फोन आया और प्रेमसागर नाव जो कि डूब रही थी उसके लिए मदद की अपील की गई.
भारतीय तटरक्षक बल के जिला मुख्यालय -1 (दक्षिण गुजरात दमन और दीव) के समुद्री बचाव उप केंद्र पोरबंदर में डूबती नाव के बारे में मत्स्य समुदाय से इनपुट प्राप्त होने के बाद आईसीजी जहाज सी -161 तुरंत पोरबंदर से रवाना हुआ. इसी के साथ मछुआरा समुदाय के मछुआरों को पोरबंदर से सुरक्षित निकाल लिया गया.
बता दें आईसीजी टीम ने नाव में पानी भरने को अस्थायी रूप से रोक दिया और आधी डूबी हुई नाव को आसपास की एक अन्य मछली पकड़ने वाली नाव से खींचने की कोशिश की गई. हालांकि, भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि मछली पकड़ने वाली नाव, जो पहले से ही 75 प्रतिशत पानी में डूबी हुई थी, पोरबंदर से 12 किमी दूर डूब गई.
भारतीय तटरक्षक दल के द्वारा 5 मछुआरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. फिर इन लोगों को पोरबंदर लाया गया और मत्स्य पालन संघ को सौंप दिया गया. मालूम हो इससे पहले 20 मार्च को भारतीय तटरक्षक बल ने कर्नाटक के कुंडापुरा के तट पर संकट की सूचना मिलने के बाद बाढ़ में डूबी नाव से चालक दल के आठ सदस्यों का बचाव अभियान चलाया था.