ETV Bharat / bharat

भारतीय तटरक्षक बल ने पोरबंदर से 50 किमी दूर समुद्र में डूब रही नाव से 5 मछुआरों को बचाया - ICG saved five fisherman in Gujarat

Indian coast guard rescued fisherman: भारतीय तटरक्षक बल ने पांच मछुआरों को बचाया. सभी मछुआरों को मत्स्य पालन विभाग को सौंप दिया गया.

ICG
भारतीय तटरक्षक बल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 25, 2024, 3:35 PM IST

पोरबंदर: भारतीय तटरक्षक बल ने प्रेमसागर जहाज में डूब रहे सभी पांच मछुआरों को बचाया. उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद पोरबंदर लाया गया और मत्स्य पालन विभाग को सौंप दिया गया. भारतीय तटरक्षक के एक बयान के अनुसार, 24 मार्च को भारतीय कोस्ट गार्ड कंट्रोल रूम को एक फोन आया और प्रेमसागर नाव जो कि डूब रही थी उसके लिए मदद की अपील की गई.

भारतीय तटरक्षक बल के जिला मुख्यालय -1 (दक्षिण गुजरात दमन और दीव) के समुद्री बचाव उप केंद्र पोरबंदर में डूबती नाव के बारे में मत्स्य समुदाय से इनपुट प्राप्त होने के बाद आईसीजी जहाज सी -161 तुरंत पोरबंदर से रवाना हुआ. इसी के साथ मछुआरा समुदाय के मछुआरों को पोरबंदर से सुरक्षित निकाल लिया गया.

बता दें आईसीजी टीम ने नाव में पानी भरने को अस्थायी रूप से रोक दिया और आधी डूबी हुई नाव को आसपास की एक अन्य मछली पकड़ने वाली नाव से खींचने की कोशिश की गई. हालांकि, भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि मछली पकड़ने वाली नाव, जो पहले से ही 75 प्रतिशत पानी में डूबी हुई थी, पोरबंदर से 12 किमी दूर डूब गई.

भारतीय तटरक्षक दल के द्वारा 5 मछुआरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. फिर इन लोगों को पोरबंदर लाया गया और मत्स्य पालन संघ को सौंप दिया गया. मालूम हो इससे पहले 20 मार्च को भारतीय तटरक्षक बल ने कर्नाटक के कुंडापुरा के तट पर संकट की सूचना मिलने के बाद बाढ़ में डूबी नाव से चालक दल के आठ सदस्यों का बचाव अभियान चलाया था.

यह भी पढे़: भारतीय तटरक्षक बल ने 20 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया

पोरबंदर: भारतीय तटरक्षक बल ने प्रेमसागर जहाज में डूब रहे सभी पांच मछुआरों को बचाया. उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद पोरबंदर लाया गया और मत्स्य पालन विभाग को सौंप दिया गया. भारतीय तटरक्षक के एक बयान के अनुसार, 24 मार्च को भारतीय कोस्ट गार्ड कंट्रोल रूम को एक फोन आया और प्रेमसागर नाव जो कि डूब रही थी उसके लिए मदद की अपील की गई.

भारतीय तटरक्षक बल के जिला मुख्यालय -1 (दक्षिण गुजरात दमन और दीव) के समुद्री बचाव उप केंद्र पोरबंदर में डूबती नाव के बारे में मत्स्य समुदाय से इनपुट प्राप्त होने के बाद आईसीजी जहाज सी -161 तुरंत पोरबंदर से रवाना हुआ. इसी के साथ मछुआरा समुदाय के मछुआरों को पोरबंदर से सुरक्षित निकाल लिया गया.

बता दें आईसीजी टीम ने नाव में पानी भरने को अस्थायी रूप से रोक दिया और आधी डूबी हुई नाव को आसपास की एक अन्य मछली पकड़ने वाली नाव से खींचने की कोशिश की गई. हालांकि, भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि मछली पकड़ने वाली नाव, जो पहले से ही 75 प्रतिशत पानी में डूबी हुई थी, पोरबंदर से 12 किमी दूर डूब गई.

भारतीय तटरक्षक दल के द्वारा 5 मछुआरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. फिर इन लोगों को पोरबंदर लाया गया और मत्स्य पालन संघ को सौंप दिया गया. मालूम हो इससे पहले 20 मार्च को भारतीय तटरक्षक बल ने कर्नाटक के कुंडापुरा के तट पर संकट की सूचना मिलने के बाद बाढ़ में डूबी नाव से चालक दल के आठ सदस्यों का बचाव अभियान चलाया था.

यह भी पढे़: भारतीय तटरक्षक बल ने 20 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.