ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी-मैक्रों की वार्ता के दौरान भारत, फ्रांस के बीच रक्षा औद्योगिक साझेदारी पर सहमति बनी

author img

By PTI

Published : Jan 26, 2024, 5:08 PM IST

Foreign Secretary Vinay Kwatra : भारत और फ्रांस के बीच रक्षा औद्योगिक साझेदारी पर सहमति बनी है. उक्त जानकारी विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मीडिया से बातचीत में दी. उन्होंने कहा कि इससे साइबर क्षेत्र के अलावा कई क्षेत्रों में बढ़ावा मिलेगा. pm Modi-Macron talks

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : भारत और फ्रांस के बीच एक रक्षा औद्योगिक साझेदारी रोडमैप पर सहमति बनी है जो प्रमुख सैन्य हार्डवेयर एवं प्लेटफॉर्म का सह-विकास व सह-उत्पादन का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा अंतरिक्ष, जमीनी युद्ध, साइबर जगत और कृत्रिम मेधा सहित कई क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ावा देगा.

  • #WATCH | Foreign Secretary Vinay Kwatra says, "The two leaders (President Macron and PM Modi) when they met, they discussed not just areas of priority and focus in our bilateral partnership, but also focused quite a lot on what's happening in different parts of the world.… pic.twitter.com/w14w2rufsI

    — ANI (@ANI) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बीती रात जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई वार्ता के नतीजों की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि टाटा और एयरबस हेलीकॉप्टर्स ने महत्वपूर्ण स्वदेशी पुर्जों के साथ एच125 हेलीकॉप्टर के उत्पादन के लिए एक साझेदारी की है. शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में क्वात्रा ने कहा कि भारत-फ्रांस रक्षा औद्योगिकी रोडमैप रोबोटिक्स, स्वचालित वाहन और साइबर रक्षा के क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाएगा.

  • #WATCH | On Safran-India Shakti jet engines deal, Jawed Ashraf, Ambassador of India to France says, "This is a subject of ongoing discussions... Now, the issue is really about arriving at a set of specifications that comply with our future fighter jet requirements. So this always… pic.twitter.com/68JhyVJTzD

    — ANI (@ANI) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | On Indian government issuing notice to French journalist Vanessa Dougnac, Foreign Secretary Vinay Kwatra says, "...We are aware of the matter. This matter is being dealt by the relevant department in the Government of India. And I think the key element in this to focus… pic.twitter.com/rIUIQzpLRA

    — ANI (@ANI) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड और फ्रांस के एरियनस्पेस के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए. क्वात्रा ने कहा कि मोदी और मैक्रों ने गाजा में संघर्ष, और आतंकवाद एवं मानवीय पहलुओं सहित इसके विभिन्न आयामों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने लाल सागर में उभरती सुरक्षा स्थिति, संभावित व्यवधान और वास्तविक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की. मैक्रों ने भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरूआत गुरुवार को जयपुर दौरे के साथ की थी. फ्रांस के राष्ट्रपति शुक्रवार को यहां कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि शामिल हुए.

  • #WATCH | On defence cooperation between India-France, Foreign Secretary Vinay Kwatra says, "The two countries have agreed to adopt defence production roadmap. Now, the name itself is very clear that the focus on the priority of defence cooperation through this roadmap is to… pic.twitter.com/8O3z2KripO

    — ANI (@ANI) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें - COP28 में शामिल होने दुबई जाएंगे पीएम मोदी, विदेश सचिव बोले-कोयला भारत के ऊर्जा मिश्रण का महत्वपूर्ण हिस्सा है और रहेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.