ETV Bharat / bharat

हिमाचल में राजनीतिक संकट: बतौर पर्यवेक्षक शिमला दौरे पर भूपेंद्र हुड्डा, बागी कांग्रेस विधायक भी पंचकूला से लौटे

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 28, 2024, 10:17 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 11:09 AM IST

Himachal Political Crisis: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के हक में कांग्रेस विधायकों के द्वारा क्रॉस वोटिंग के बाद से सियासी संग्राम जारी है. इस बीच मंगलवार देर शाम को कांग्रेस के बागी विधायक पंचकूला पहुंच गए. आनन फानन में कांग्रेस ने डी के शिवकुमार और हरियाणा के पूर्व सीएम को पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया. देर रात से ही भूपेंद्र हुड्डा डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं, इसी बीच कांग्रेस के बागी विधायक भी पंचकूला से शिमला के लिए रवाना हो गए हैं.

Himachal Political Crisis
हिमाचल में राजनीतिक संकट

चंडीगढ़: राज्यसभा चुनाव 2024 हिमाचल की राजनीति में कई अध्याय जोड़ गया. राज्यसभा चुनाव के साथ ही छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सियासी संग्राम जारी है. दरअसल हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान इस दौरान तीन निर्दलीय विधायकों के अलावा सत्ताधारी प्रदेश कांग्रेस के 6 विधायकों ने भी भाजपा के हक में क्रॉस वोटिंग की. बाद में लकी ड्रॉ के जरिए कांग्रेस को अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर बीजेपी के हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की. वहीं, हर्ष महाजन के जीतने के साथ ही कांग्रेस के बागी विधायक पंचकूला रेस्ट हाउस पहुंचे. हालांकि अब कांग्रेस के बागी विधायक अब पंचकूला से शिमला के लिए निकल गए हैं. सभी विधायक हिमाचल विधानसभा जाएंगे. सभी विधायक ताउ देवीलाल स्टेडियम से हेलीकॉप्टर से शिमला के लिए रवाना हुए हैं.

पंचकूला रेस्ट हाउस पहुंचे थे हिमाचल कांग्रेस के विधायक: मंगलवार, 27 फरवरी को हिमाचल कांग्रेस के विधायकों की क्रॉस वोटिंग से राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी के हर्ष महाजन के सिर जीत का ताज सज गया. इसके तुरंत बाद सभी कांग्रेस विधायकों को सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच पंचकूला रेस्ट हाउस लाया गया. इस दौरान मीडिया समेत अन्य किसी को भी रेस्ट हाउस के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके कुछ ही देर बाद विधायकों को कड़ी सुरक्षा में पंचकूला सेक्टर-3 स्थित होटल हॉलीडे-इन ले जाया गया.

बहुमत होने पर भी हारी कांग्रेस: हिमाचल राज्यसभा की सीट के लिए कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत था. लेकिन, निर्दलीय विधायकों समेत कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की क्रॉस वोटिंग से हिमाचल कांग्रेस चुनाव हार गई. राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में प्रदेश के सभी 68 विधायकों ने वोट किया.

कांग्रेस के बागी विधायकों की मांग: सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के नाराज विधायकों ने हाईकमान को 2 टूक कह दिया है कि अगर मुख्यमंत्री बदलने पर वो कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ेंगे. ऐसे में हाईकमान भी सूबे में कांग्रेस की सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री को हटाने का सौदा अच्छा मान रहा है. सूत्रों के अनुसार अभी जिन लोगों का नाम मुख्यमंत्री की रेस में है उनमें वर्तमान में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और राजेंद्र राणा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव के नतीजों से पहले हरियाणा पहुंचे हिमाचल कांग्रेस के विधायक, सीएम ने कहा- बीजेपी ने किया किडनैप

ये भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लौटी, किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला के 3 इलाकों में लगाया गया बैन

Last Updated : Feb 28, 2024, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.