ETV Bharat / bharat

हिमाचल में भारी बर्फबारी, स्पीति घाटी के काजा में फंसे 81 पर्यटक, पुलिस ने साधा संपर्क

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 12:24 PM IST

81 Tourists Stranded In Spiti Valley: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर सड़कें और बिजली व्यवस्था बाधित है. वहीं, स्पीति घाटी में रास्ते बंद होने से 81 पर्यटक काजा में फंसे हुए हैं. हालांकि, इन पर्यटकों से पुलिस ने सेटेलाइट फोन के जरिए संपर्क साधा है. अब इन सैलानियों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Etv Bharat
स्पीति घाटी में फंसे 81 पर्यटक

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने में हुई बर्फबारी का पर्यटक लुत्फ उठाने के लिए लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं. वहीं, बर्फबारी के बाद अब लोगों को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण रास्ते बंद होने से काजा में 81 पर्यटकों के फंसे सूचना है. बताया जा रहा है कि सभी सैलानी गेस्ट हाउस और होम स्टे में सुरक्षित हैं. लेकिन इन लोगों के मोबाइल पर संपर्क ना होने से परिजनों ने काजा पुलिस से संपर्क किया है.

स्पीति और लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हो चुके है. विद्युत आपूर्ति ठप है और कई स्थानों में दूरसंचार व्यवस्था भी ठप हो चुकी है, जिसके चलते काजा के कई होटलों और होम स्टे में रह रहे 81 पर्यटकों की फंसे होने की जानकारी लाहौल स्पीति पुलिस को मिली है. फिलहाल ये पर्यटक सुरक्षित स्थानों पर मौजूद हैं. इन पर्यटकों से सेटेलाइट फोन के जरिए संपर्क किया गया है, जिसके बाद ये जानकारी प्राप्त हुई है.

स्पीति घाटी में फंसे 81 पर्यटक
स्पीति घाटी के काजा में फंसे 81 पर्यटक

एसपी मयंक चौधरी की अगुवाई में अब बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति के इलाकों में फंसे पर्यटकों को निकलने के लिए काम किया जा रहा है. डीएसपी काजा रोहित मृगपुरी ने बताया की बीते दिन काजा से जानकारी आई कि यहां 81 टूरिस्ट अलग-अलग होटलों में फंसे हुए हैं. रास्ता बंद होने के कारण यह सब लोग यहां से बाहर जाने की स्थिति में नहीं है.

दूरसंचार व्यवस्था ठप होने से इनसे संपर्क साधना भी मुश्किल है, लेकिन काजा में मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा इन सभी की जानकारी सेटेलाइट फोन के माध्यम से ली गई. जिसके बाद इन पर्यटकों के परिवारों से संपर्क साधा गया और उन्हें सभी सैलानियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि काजा के अलावा चीचम, किब्बर, लांगचा और ताबो में भी कई लोगो के होने की संभावना है. लेकिन मोबाइल कनेक्टिविटी ठीक होने के बाद ही इन लोगों से पूरी तरह से संपर्क किया जा सकेगा.

एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि स्पीति घाटी के काजा में इस वक्त साढ़े तीन फुट से ज्यादा बर्फ है. जिसके चलते अब बीआरओ और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भी रोड क्लीयरनेस का काम शुरू कर दिया गया है. सड़क खुलने में अभी लंबा समय लग सकता है. लाहौल घाटी के विभिन्न इलाकों में फंसे पर्यटक सुरक्षित स्थानों में मौजूद है. सेटेलाइट फोन के जरिए उनसे संपर्क किया गया है. मोबाइल कनेक्टिविटी ठीक होने पर वह अपने परिवार से भी संपर्क कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: 7 मार्च तक हिमाचल में रहेगा मौसम खराब, शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.