ETV Bharat / bharat

हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह BJP में शामिल, चुनावी साल में कांग्रेस को दिया जोरदार झटका - vijender singh Join Bjp

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 3, 2024, 2:57 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 3:44 PM IST

Haryana olympian boxer vijender singh Join Bjp : कांग्रेस को फिर से बड़ा झटका लगा है. दरअसल हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली है. नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में उन्हें बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया गया. इससे पहले वे बीजेपी सरकार की नीतियों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हमलावर रहे हैं, लेकिन आज सरप्राइज़ देते हुए उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली है.

Haryana olympian boxer vijender singh Join Bjp after quitting Congress
ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह BJP में शामिल

नई दिल्ली/ चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही है. कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं. आज फिर से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने बीजेपी जॉइन की. इस दौरान उन्हें बीजेपी का पटका भी पहनाया गया और पार्टी में शामिल कराया गया.

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने जॉइन की बीजेपी

इससे पहले ख़बर चल रही थी कि कांग्रेस पार्टी बॉक्सर विजेंदर सिंह को उत्तरप्रदेश के मथुरा से लोकसभा उम्मीदवार बनाने वाली है जिसके बाद उनकी और बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी की वहां टक्कर देखने को मिलती लेकिन सियासी हवाओं का रुख कब बदल जाता है, ये कहना मुश्किल है. ऐसा ही कुछ हरियाणा के भिवानी के रहने वाले ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह के मामले में भी देखने को मिल रहा है.

'देश की तरक्की और विकास के लिए जॉइन की बीजेपी'

बीजेपी जॉइन करने के बाद विजेंदर सिंह ने कहा है कि वे देश की तरक्की और विकास के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं.उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि वे गलत को गलत और सही को सही कहेंगे और बीजेपी में शामिल होकर वे देश के खिलाड़ियों की मदद करना चाहते हैं. ये पूछने पर कि आखिर कांग्रेस में क्या कमी है कि धीरे-धीरे सभी बड़े कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, विजेंदर ने कहा कि ये तो कांग्रेस ही बता पाएगी कि आखिर उसमें क्या कमी है.

2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे

आपको बता दें कि हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने 2019 में कांग्रेस जॉइन की थी. कांग्रेस ने उन्हें साउथ दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे. इस साल ऐसे कयास भी चल रहे थे कि वे कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने एक बयान भी दिया था जिसमें उन्होंने भिवानी से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई थी. हालांकि बाद में ये ख़बरें आने लगी कि कांग्रेस उनको कृष्ण नगरी मथुरा से लड़वाने की तैयारी में है. वहीं एक बार ख़बर ये भी चली कि वे आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं. हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे. वहीं विजेंदर सिंह ने किसान आंदोलन का भी समर्थन किया था.

जाट समुदाय से आते हैं विजेंदर

बॉक्सर विजेंदर सिंह जाट समुदाय से आते हैं. साल 2008 में चीन के बीजिंग में हुए ओलिंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था. वहीं एशियन गेम्स में वे गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं. साथ ही वे बॉलीवुड की फिल्म में भी नज़र आ चुके हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म(X)पर एक पोस्ट करके सबको चौंका दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ''राजनीति को राम-राम भाई''. हालांकि उन्होंने बाद में इसे खारिज करते हुए राजनीति में सक्रिय रहने का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें : 'राजनीति को राम-राम भाई', हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह का सोशल मीडिया पर पोस्ट

Last Updated : Apr 3, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.