ETV Bharat / bharat

फरीदाबाद के अस्पताल में दिखा इमोशनल सीन, मौत के बाद डेड बॉडी लेकर भागे परिजन, पुलिस से कहा - " वो जिंदा है" - Family Running away with dead Body

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 6, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 11:08 PM IST

Haryana Faridabad family members started running away with the dead body : हरियाणा के फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में बेहद इमोशनल सीन देखने को मिला. यहां एक किशोर की मौत के बाद उसके परिजन मानने को तैयार नहीं थे कि उसकी मौत हो चुकी है और वे उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाने की जिद पर अड़े थे .ऐसे में उन्होंने उसकी डेड बॉडी को लेकर अस्पताल से दौड़ लगा दी. हालांकि पुलिसकर्मियों की टीम ने पीछा करके उन्हें रोक लिया.

Haryana Faridabad family members started running away with the dead body of the teenager from Civil Hospital
फरीदाबाद के अस्पताल में दिखा इमोशनल सीन

फरीदाबाद के अस्पताल में दिखा इमोशनल सीन

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल से शव लेकर भागने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय किशोर को उसके परिजन अस्पताल में इलाज कराने के लिए लेकर पहुंचे थे. डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाने के लिए कहा गया. लेकिन इसी बीच उसके परिजन लाश को लेकर भागने लगे. ख़बर लगने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा करके उन्हें रोका.

किशोर को अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में एक 16 वर्षीय किशोर को उसके परिजन अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे थे. परिजनों के मुताबिक मृतक ने घर में खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद उसके परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. यहां आने पर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर हितेश नागर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी बादशाह खान सिविल अस्पताल की पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों को भी दे दी गई ताकि डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चुरी में रखवाया जा सके.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के अस्पताल से सरेआम मरीज की किडनैपिंग, तमाशबीन बने रहे लोग, CCTV वीडियो आया सामने

डेड बॉडी को कंधे पर उठाकर भागने लगे परिजन

लेकिन पुलिस के पहुंचते ही मृतक का बड़ा भाई अपने कुछ साथियों के साथ उसकी डेड बॉडी को कंधे पर उठाकर भागने लगा और लोगों से कहने लगा कि वो जिंदा है और उसे वो किसी निजी अस्पताल में ले जाकर दिखाना चाहते हैं. इस दौरान अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की. उन्हें बताया गया कि किशोर की मौत हो चुकी है और कानूनी प्रकिया के तहत उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. लेकिन उसके परिजन मानने को तैयार नहीं थे. वे डेड बॉडी को कभी गोद में उठाकर तो कभी कंधे पर उठाकर भागते नज़र आए. वे किसी हालत में उसे लेकर निजी अस्पताल जाना चाहते थे.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के होटल में किडनी रैकेट, बांग्लादेशी युवक पकड़ा गया, फेसबुक पोस्ट देखकर किडनी बेचने आया था

पुलिस ने पीछा करके रोका

ऐसे में अस्पताल की पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने मामले की ख़बर तीन नंबर पुलिस चौकी को दी. इसके बाद तीन नंबर पुलिस चौकी और डायल 112 की टीम बीके अस्पताल पहुंची लेकिन तब तक मृतक के शव को बाइक पर रखकर उसके परिजन बीके चौक तक पहुंच गए थे. पीसीआर की टीम ने उनका पीछा करके उन्हें रोका. इसके बाद उन्हें समझाकर दोबारा अस्पताल लाया गया और मृतक की डेड बॉडी को अस्पताल में रखवाया गया. वहीं किशोर के पिता ने बताया कि मृतक बीएससी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था. उन्होंने बताया कि मृतक घर पर अकेला था और उसने किन कारणों से खुदकुशी की, वे नहीं जानते और पुलिस को इस मामले की तफ्तीश करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : ये इश्क़ नहीं आसां...शादी के नाम पर झारखंड की युवती को मिला धोखा, अस्पताल में अबॉर्शन के दौरान मौत
Last Updated : Apr 6, 2024, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.