ETV Bharat / bharat

भारत-इंग्लैंड रांची टेस्ट मैच को लेकर सिख फॉर जस्टिस संगठन ने दी धमकी, नक्सलियों से मांगी मदद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 3:57 PM IST

Gurupatwant Singh Pannu threat. भारत-इंग्लैंड के बीच रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच को लेकर सिख फॉर जस्टिस संगठन की ओर से धमकी दी गई है. संगठन ने मैच रोकने के लिए नक्सलियों से मदद मांगी है.

Gurupatwant Singh Pannu threat
Gurupatwant Singh Pannu threat

जानकारी देते डीएसपी पीके मिश्रा

रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में 23 फरवरी से होने वाले मैच को रद्द करवाने की धमकी दी गई है. सिख फॉर जस्टिस संगठन के द्वारा मैच रद्द करने और इंग्लैंड की टीम को वापस जाने की धमकी दी गई है. मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस इसे लेकर तफ्तीश में जुट गई है.

यूट्यूब पर डाला गया है धमकी भरा वीडियो

इस संबंध में रांची पुलिस के द्वारा धुर्वा थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. एफआईआर में बताया गया है कि इंग्लैंड भारत का मित्र देश है, लेकिन सिख फॉर जस्टिस के गुरुपतवंत सिंह पन्नू जो पंजाब के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं के द्वारा यूट्यूब पर एक वीडियो के माध्यम से भारत और इंग्लैंड के बीच मैच को रद्द करने के उद्देश्य से भारत में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादियो से यह आह्वान किया गया है कि वह झारखंड एवं पंजाब में बवंडर पैदा करें और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को मैच नहीं खेलने दें.

वीडियो में इंग्लैंड की टीम को वापस जाने की धमकी दी गई है. रांची पुलिस के द्वारा दर्ज करवाए गए एफआईआर में इसे आतंकी कार्रवाई बताया गया है. वीडियो सामने आने के बाद रांची पुलिस के द्वारा ही इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है.

आदिवासी जमीन पर क्रिकेट न हो

गुरुपतवंत सिंह पन्नू के द्वारा भाकपा माओवादियों से यह भी अपील की गई है कि वे आदिवासियों की जमीन पर क्रिकेट ना होने दें. पुलिस के द्वारा दर्ज एफआईआर में यह बताया गया है कि यह कार्रवाई दो मित्र देशों के बीच खेल संबंधों को बिगाड़ने तथा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के माध्यम से खेल को बाधित करने का प्रयास किया गया है.

एफआईआर में यह भी जिक्र है कि इस तरह के विवादित वीडियो जारी करने से सरकार को भारी आर्थिक नुकसान होने की संभावना है साथ ही देश की छवि भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब करने का प्रयास किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की तहकीकात कर रही है.

रांची टेस्ट के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मामले को लेकर डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि यूट्यूब के माध्यम से धमकी जारी की गई है और यहां के स्थानीय माओवादी संगठन से भी अपील कर मैच नहीं करवाने की धमकी दी है. डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि धमकी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. मैच में किसी भी प्रकार की रूकावट ना हो इसको लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

20 फरवरी को रांची पहुंचेंगे भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी, जेएससीए प्रबंधन की तैयारी लगभग पूरी

रांची में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है भारत, आखिरी बार इस टीम को चटाई थी धूल

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी पुलिस, सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी

Last Updated :Feb 20, 2024, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.