नई दिल्ली/गाजियाबाद: 5 अप्रैल 2024 दूसरे चरण के लिए नामांकन करने का आखिरी दिन था. गाजियाबाद में नामांकन के आखिरी दिन 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. फिलहाल 35 उम्मीदवार गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. हालांकि, विभिन्न राजनीतिक दलों समेत कई निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 8 अप्रैल 2024 नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि है. ऐसे में प्रत्याशियों की संख्या घटने की भी संभावना है.
BJP BSP और कांग्रेस के बीच कुर्सी की जंग: इस बार गाजियाबाद में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. भले ही गाजियाबाद लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ कहा जाता हो, लेकिन कांग्रेस और बसपा भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, कांग्रेस (INDIA) प्रत्याशी डॉली शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नंदकिशोर पुंडीर के बीच चुनावी मुकाबला माना जा रहा है.
BJP के अतुल गर्ग सबसे अमीर कैंडिडेट: भारतीय जनता पार्टी ने शहरी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक अतुल गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है. अतुल गर्ग राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं. अतुल गर्ग 2017 और 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर शहरी विधानसभा से चुनाव लड़े और भारी मतों से जीते थे. वह उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. 66 वर्षीय अतुल गर्ग ने बीकॉम प्रथम वर्ष तक पढ़ाई की है. हलफनामे के मुताबिक, अतुल गर्ग के पास 15.46 करोड़ की अचल संपत्ति है. जबकि, 4.62 करोड़ की चल सम्पत्ति है. अतुल गर्ग के पास चल और अचल संपत्ति मिलाकर तकरीबन 20 करोड़ है.
डॉली शर्मा के पास कुल 2 करोड़ 13 लाख की संपत्ति: कांग्रेस गठबंधन के टिकट पर डॉली शर्मा चुनाव मैदान में हैं. मौजूदा समय में डॉली शर्मा कांग्रेस की प्रवक्ता भी हैं. वह 2019 में गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं. 2017 में हुए मेयर चुनाव में भी उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई थी. हालांकि दोनों चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
2019 में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही थी, जबकि 2024 में कांग्रेस का समाजवादी पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश में गठबंधन है. 40 वर्षीय डॉली शर्मा ने हलफनामे में अपना पेशा व्यापार बताया है. उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है. हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 83.97 लाख की चल संपत्ति है. जबकि एक करोड़ 30 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. उनके पास कुल 2 करोड़ 13 लाख रुपए की संपत्ति है.
यह भी पढ़ें- सत्ता में आई कांग्रेस तो खत्म करेगी अग्निवीर योजना, मेनिफेस्टो में की बड़ी घोषणा
BSP के नंदकिशोर पुंडीर की कुल संपत्ति 16.63 करोड़: बहुजन समाज पार्टी ने पहले अंशेय कालरा को गाजियाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया. हालांकि, 72 घंटे में ही प्रत्याशी को बदल दिया गया. बसपा ने प्रत्याशी बदलकर नंदकिशोर पुंडीर को गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. नंदकिशोर कई वर्षों से राजनीति से जुड़े हैं और अच्छी राजनीतिक समझ रखते हैं.
50 वर्षीय नंदकिशोर पुंडीर की शैक्षिक योग्यता बीएससी और बीएड है. नंदकिशोर पुंडीर मुख्य रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास 41 लाख 52 हजार रुपए की चल संपत्ति है. वहीं, 16 करोड़ 12 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. नंदकिशोर ने हलफनामे में बताया है कि नंदकिशोर पुंडीर की कुल संपत्ति 16.63 करोड़ है.
यह भी पढ़ें- चुनावी रैलियों पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बुलाई बैठक, सुरक्षा इंतजामों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश