ETV Bharat / bharat

पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला की देह पंचतत्व में विलीन, राहुल गांधी ने जताई संवेदना, सीएम भजनलाल, पीसीसी चीफ डोटासरा ने दी पुष्पांजलि - Kamla Beniwal Passed Away

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 3:54 PM IST

Updated : May 16, 2024, 4:21 PM IST

गुजरात सहित तीन प्रदेशों की राज्यपाल रहीं राजस्थान की पहली उप मुख्यमंत्री डॉ. कमला की देह गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गई. लालकोठी मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले उनके निवास पर जाकर सीएम भजनलाल शर्मा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई लोगों ने पार्थिव देह पर पुष्पांजलि दी. राहुल गांधी ने भी डॉ. कमला के निधन पर संवेदना जताई है.

CM Bhajan Lal paid floral tribute
सीएम भजनलाल ने दी पुष्पांजलि (photo etv bharat jaipur)

पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला की देह पंचतत्व में विलीन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. गुजरात, मिजोरम और त्रिपुरा की राज्यपाल रहीं और प्रदेश की पहली उप मुख्यमंत्री डॉ. कमला की पार्थिव देह गुरुवार को पंच तत्व में विलीन हो गई. उनकी अंतिम यात्रा मालवीय नगर स्थित उनके निवास से रवाना होकर लालकोठी मोक्षधाम पहुंची. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटे आलोक बेनीवाल ने उन्हें मुखाग्नि दी.

इस मौके पर पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, बीडी कल्ला सहित कांग्रेस-भाजपा के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित राजनीति से जुड़ी कई शख्सियतों ने उनके निवास पर जाकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सात बार विधायक रहीं डॉ. कमला का बुधवार को निधन हो गया था. उन्होंने बुधवार शाम को एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. इसके बाद उनकी पार्थिव देह मालवीय नगर स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखी गई थी. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी डॉ. कमला के निधन पर संवेदना जताई है.

पढ़ें: राजस्थान की पहली उप मुख्यमंत्री कमला बेनीवाल का निधन

मुख्यमंत्री व डोटासरा ने परिजनों को दी सांत्वना: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह डॉ. कमला के निवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने उनकी पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने डॉ. कमला के बेटे आलोक बेनीवाल और अन्य परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सुबह डॉ. कमला के निवास पर पहुंचे और उनकी पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. डोटासरा ने भी परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और ढांढस बंधाया.

राहुल गांधी ने यूं किया डॉ. कमला को याद: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी डॉ. कमला के निधन पर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, महान स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. कमला बेनीवाल के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और कांग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है. इस दुख के समय में सभी शोकसंतप्त परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण हमें सदा प्रेरित करती रहेंगी.

राजकीय सम्मान नहीं देने पर डोटासरा ने उठाया सवालः पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला के अंतिम संस्कार से पहले राजकीय सम्मान नहीं देने का आरोप लगाते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'स्वतंत्रता सेनानी और गुजरात की पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल जी की अंत्येष्टि में उन्हें राजकीय सम्मान नहीं दिया गया. क्या दिल्ली के इशारे पर दिवंगत सेनानी का अपमान किया गया? या ये मानवीय भूल हुई है? स्वतंत्रता सेनानी को आखिरी सम्मान न देना क्या उचित है? सरकार जवाब दे'.

Last Updated :May 16, 2024, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.