जयपुर. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे हैं. गुलाबी शहर में आने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति का राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी स्वागत किया.
एयरपोर्ट से निकला, काफिला स्वागत में उमड़े लोग: फ्रांस के राष्ट्रपति के काफिले को देखने के लिए लोगों का हुजूम जयपुर की सड़कों पर उमड़ पड़ा. एयरपोर्ट से होकर जवाहरलाल नेहरू मार्ग होते हुए राष्ट्रपति मैक्रों सबसे पहले आमेर किले का विजिट किया. मैक्रों के आमेर किले पहुंचने पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने स्वागत किया.
पढ़ें: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का रोड शो आज, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
-
#WATCH जयपुर (राजस्थान): फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन आमेर किले पहुंचे। इस दौरान उनका वहां स्वागत किया गया। pic.twitter.com/mHudjoKmCi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH जयपुर (राजस्थान): फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन आमेर किले पहुंचे। इस दौरान उनका वहां स्वागत किया गया। pic.twitter.com/mHudjoKmCi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024#WATCH जयपुर (राजस्थान): फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन आमेर किले पहुंचे। इस दौरान उनका वहां स्वागत किया गया। pic.twitter.com/mHudjoKmCi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024
हालांकि रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था चौबंद रही. इस दौरान स्टेट हैंगर से जवाहर सर्किल, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने, शिक्षा संकुल, जेएलएन मार्ग, रामनिवास बाग तक करीब 13 हजार स्कूली छात्र व अन्य लोग कतारबद्ध होकर उनका स्वागत किया. फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का शाम को जंतर मंतर, चांदनी चौक, त्रिपोलिया बाजार से बड़ी चौपड़ और बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट तक 8600 स्कूली छात्र स्वागत करेंगे. आमेर पहुंचने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति का शाही स्वागत किया गया. इसके बाद वे तय कार्यक्रम के मुताबिक आमेर के बाद मैक्रों जंतर-मंतर पहुंचेंगे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वे ऐतिहासिक वेधशाला का भ्रमण करेंगे और यन्त्रों की जानकारी लेंगे. इस बीच दोनों हवामहल पर फोटो सेशन के बाद कठपुतली नृत्य भी देखेंगे. इसके बाद दोनों करीब पौने दो किलोमीटर लंबे रोड शो में शिरकत करेंगे. मैक्रों के स्वागत में राजधानी जयपुर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है.
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का आमेर में हुआ स्वागत: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के के आमेर पहुंचने पर शाही ठाठ बाठ से जोरदार स्वागत किया गया. हाथियों से माला पहनाकर और पुष्प वर्षा करके फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत किया गया. मैक्रों के स्वागत में रेड कारपेट और फूलों से जलेबी चौक को सजाया गया. मैक्रों गोल्फ कार्ट से आमेर महल के अंदर पहुंचे.
पीएम मोदी के साथ होगा रात्रि भोज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरफोर्स के विशेष विमान से 4.35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 5 बजे वे जंतर मंतर पहुंचेंगे. उनका फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ एक घंटे तक जंतर मंतर में रुकने का कार्यक्रम है. इसके बाद 6 बजे चांदनी चौक से रथ में बैठकर प्रधानमंत्री हवामहल पहुंचेंगे. शाम 6.15 बजे हवामहल का भ्रमण करेंगे. इसके बाद हवामहल से अल्बर्ट हॉल जाएंगे. अल्बर्ट हॉल पर प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति का फोटो सेशन करवाएंगे. शाम 6.45 बजे फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ होटल रामबाग पैलेस पहुंचेंगे. जहां पीएम नरेंद्र मोदी रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे. रात 8:50 पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.