ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में चार छात्रों की मौत

author img

By PTI

Published : Mar 12, 2024, 10:42 PM IST

Four students killed in TN road accident
चार छात्रों की मौत

Four students killed in TN road accident : तमिलनाडु में एक सड़क दुर्घटना में चार छात्रों की मौत हो गई. सीएम स्टालिन ने दुख व्यक्त किया और उनके परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.

चेंगलपट्टू (तमिलनाडु) : चेंगलपट्टू जिले में मंगलवार को बस और एक कंटेनर लॉरी की टक्कर में पैदल यात्रा कर रहे चार कॉलेज छात्रों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 19 से 21 साल की उम्र के बीच के चार लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और उनके परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.

यह घटना चेन्नई-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदुरन्थाकम के पास हुई जब बस ने कंटेनर लॉरी को ओवरटेक करने की कोशिश की और पीड़ितों ने वाहन पर हमला कर दिया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि उनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने स्थानीय सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया. स्टालिन ने चारों युवाओं की मौत पर दुख जताया और शोक जताया और मुख्यमंत्री जन राहत कोष से मुआवजे की घोषणा की.

महाराष्ट्र में निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरा, तीन की मौत : उधर, मुंबई के बोरीवली में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर जाने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर करीब एक बजे सोनी वाडी इलाके में कल्पना चावला चौक पर हुई.

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन 24 मंजिला इमारत की 16वीं मंजिल पर स्थित मचान का कुछ हिस्सा गिर गया, जिससे चार श्रमिक घायल हो गए. उन्हें कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन श्रमिकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे पीड़ित की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें

महोबा में बड़ा हादसा; पहाड़ खिसकने से 3 मजदूरों की मौत, 7 अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.