ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत, मां ने दो साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 20, 2024, 5:37 PM IST

Three people burnt to death
तीन लोगों की जलकर मौत

Four People Died in Bengaluru, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार पहली घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में एक महिला ने अपनी 2 साल की बच्ची की हत्या कर दी और आत्महत्या करने की कोशिश की.

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों की मौत हो गई. जहां एक घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई, वहीं एक अन्य मामले में एक बच्चे की मौत हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला शहर में जेपी नगर के थर्ड फेज में हुआ, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों के जले हुए शव बरामद हुए.

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सुकन्या (48), बेटे निश्चिंत (28) और निकिथ (28) के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि आर्थिक तंगी के कारण मां ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. यह परिवार मूल रूप से उडुपी के अम्बालापाडी का रहने वाला था. घर में सुकन्या, उसके पति जयानंद और जुड़वां बेटे निश्चिंत और निकित रहते थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपना खुद का बिजनेस चलाने वाले जयानंद को कोविड लॉकडाउन के दौरान घाटा हुआ था. उसके बाद सुकन्या बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं, क्योंकि उन्होंने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए काफी कर्ज ले रखा था. उनका एक बेटा घर से काम कर रहा था और चार या पांच महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी. बीमारी के चलते जयानंद भी बिस्तर पर थे.

पुलिस का मानना है कि सुकन्या ने बुधवार सुबह अपने पति को दूध और अखबार दिया और कमरे का दरवाजा बंद कर हॉल में बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. तीनों शवों के हाथ पर बिजली का तार बंधा हुआ मिला, जिससे काफी संदेह हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जयानंद ने कहा कि घटना के वक्त वह घर पर ही थे.

जयानंद के बयान के आधार पर पुलिस मौत के सही कारण की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी कि यह आत्महत्या थी या नहीं. बेंगलुरु साउथ डिवीजन के डीसीपी शिवप्रकाश देवराज ने कहा कि जेपी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

मां ने दो साल के बच्ची की हत्या के बाद की आत्महत्या की कोशिश

वहीं दूसरी घटना में एक मां ने अपनी बीमारी और अपने पति के गुस्से से तंग आकर अपने दो साल के बच्ची की हत्या कर दी और आत्महत्या करने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार यह घटना 17 मार्च रविवार की बताई जा रही है, जो केआर पुरम के सीगेहल्ली में हुई.

मृतक बच्ची की पहचान श्रुति (2) के तौर पर हुई है. आरोपी मां को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पति लक्ष्मीनारायण के बयान के आधार पर केआर पुरम थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आंध्र प्रदेश के चित्तूर के रहने वाले इस जोड़े ने तीन महीने पहले केआर पुरम के सीगेहल्ली में किराए का मकान लिया था.

17 मार्च की सुबह जब लक्ष्मीनारायण मंदिर गया तो उसकी पत्नी चिन्ना ने बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना से पहले उसकी मां जाग गई. मां ने तुरंत अपने दामाद लक्ष्मीनारायण को फोन कर मामले की जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.