ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस, एनपीपी के चार विधायक सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल

author img

By IANS

Published : Feb 25, 2024, 6:26 PM IST

Four MLAs joined BJP in Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश में चार विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में काम करने का फैसला किया. विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 56 हो गई है. कांग्रेस के मात्र दो सदस्य विधायक रह गए हैं. विधानसभा में कुल 60 सदस्य हैं.

Arunachalpradesh, BJP, (IANS Photo)
अरुणाचल प्रदेश भाजपा (आईएएनएस)

ईटानगर/नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चार मौजूदा विधायक - दो विपक्षी कांग्रेस से और दो नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) से - रविवार को यहां मुख्यमंत्री पेमा खांडू की उपस्थिति में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए. विपक्षी कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग तथा वांगलिंग लोवांगडोंग और एनपीपी विधायक मुच्चू मिथी तथा गोकर बसर भगवा पार्टी के ईटानगर कार्यालय में एक समारोह में भाजपा में शामिल हो गए.

एनपीपी अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी है. शामिल होने के समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा असम के मंत्री और अरुणाचल प्रदेश के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी अशोक सिंघल और प्रदेश अध्यक्ष बियूराम वाहगे भी मौजूद थे. साठ सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव अप्रैल या मई में लोकसभा चुनाव के साथ होने की संभावना है.

चार विधायकों के पार्टी में शामिल होने के बाद राज्य विधानसभा में कुल 60 सदस्यों में से सहयोगियों के साथ भाजपा की ताकत बढ़कर 56 हो गई, जबकि कांग्रेस घटकर दो पर रह गई. सदन में दो निर्दलीय सदस्य भी हैं.

इससे पहले उत्तर प्रदेश में मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी को बड़ा राजनीतिक झटका लगा. उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में बसपा सांसद रितेश पांडेय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

माना जा रहा है कि रितेश पांडेय को भाजपा लोकसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि पार्टी की परंपरा के अनुसार इस बारे में अंतिम फैसला भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही किया जाएगा.

आपको बता दें कि, शनिवार को भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई बैठक में जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश संगठन महासचिव धर्मपाल के साथ उत्तर प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई जिन 14 लोकसभा सीटों पर चर्चा की थी, उसमें अंबेडकर नगर लोकसभा की सीट भी शामिल थी. इसी बैठक में बसपा सांसद रितेश पांडेय के भाजपा में शामिल होने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई थी.

सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कई विपक्षी नेता, जिनमें कुछ सांसद भी हैं, भाजपा में शामिल हो सकते हैं. आपको याद दिला दें कि, इसी महीने संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन की कैंटीन में विभिन्न राजनीतिक दलों के जिन आइ सांसदों के साथ लंच किया था, उसमें रितेश पांडेय भी शामिल थे.

सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री एल.मुरुगन, आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन, बीजेडी सांसद डॉ. सस्मित पात्रा, टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू, बसपा सांसद रितेश पांडेय के साथ-साथ भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल, एस फांगनॉन कोन्याक एवं हिना गावित के साथ लंच किया था.

ये भी पढ़ें : भाजपा में शामिल हुईं तमिलनाडु से कांग्रेस की वरिष्ठ महिला विधायक एस. विजयाधरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.