ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: झील में डूबने से चार बच्चों की मौत - Four children drown in Hassan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 4:49 PM IST

Four Children Drown In Hassan, कर्नाटक के हासन जिले में गर्मी की छुट्टियों की वजह से झील में तैरने गए चार बच्चों की डूब जाने से मौत हो गई. हालांकि हादसे में एक बच्चे को बचा लिया गया है.

Four children died due to drowning in lake in Karnataka
कर्नाटक में झील में डूबने से चार बच्चों की मौत (ETV Bharat)

हासन (कर्नाटक) : स्कूल की छुट्टी होने के कारण झील में तैरने गए चार बच्चों के डूब जाने से मौत हो गई. घटना अलूर तालुक के कडालु के पास मुथिगे गांव में हुई. बताया जाता है कि मुथिगे गांव के जीवन (13), सात्विक (11), विश्वा और पृथ्वी (12) झील में तैरने के लिए गए थे. इसी दौरान यह सभी डूब गए, जिससे इनकी मौत हो गई. हालांकि घटना में एक अन्य लड़का चिराग (10) बच गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्कूल की छुट्टी होने के कारण बच्चे झील में तैरने और मछली पकड़ने के लिए गए थे. इसी दौरान वे झील में मछली पकड़ने के लिए गहरे पानी में उतर गए. इसी बीच बच्चे एक-दूसरे को बचाने लगे और पानी में डूब गए. सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और डूबे हुए लड़कों की तलाश शुरू कर दी. दो लड़कों के शव निकाल लिए गए थे.

मौके पर पहुंचीं विधायक सीमेंट मंजू ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को बच्चों के शवों को जल्द निकालने का अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस बीच, उन्होंने उन मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया है. घटना से बच्चों के घरों के अलावा गांव में मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ें- असम: बेनकी नदी में नहाते समय तीन युवक डूबे, एक का शव बरामद, दो लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.