ETV Bharat / bharat

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, राजकीय सम्मान के साथ दीघा घाट पर अंतिम संस्कार - SUSHIL MODI FUNERAL

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 2:04 PM IST

Updated : May 14, 2024, 11:06 PM IST

Sushil Modi: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार की शाम अंतिम संस्कार किया गया. पटना के दीघा घाट पर उनकी अंत्येष्टि हुई. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दलों के नेता मौजूद रहे.

सुशील मोदी का निधन
सुशील मोदी का निधन (ETV BHARAT)

पटना: दिवंगत बीजेपी नेता सुशील मोदी का राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार की शाम पटना में अंतिम संस्कार किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल रहे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.

सुशील मोदी को दी जाएगी भावभीनी श्रद्धांजलिः बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में अपनी छाप छोड़नेवाले सुशील मोदी का निधन सोमवार को दिल्ली के AIIMS में हो गया. दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर आज पटना लाया गया है. उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रखा गया है, जहां पार्टी नेता और कार्यकर्ता श्रद्धांजलि दिए.

बीजेपी पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे जेपी नड्डा
बीजेपी पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे जेपी नड्डा (ETV Bharat)

विधानमंडल में भी दी गयी श्रद्धांजलि: सुशील मोदी का पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर रखा गया और फिर थोड़ी देर के बाद उनके पार्थिव शरीर को बिहार विधानमंडल में लाया गया, जहां बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कई नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

एयरपोर्ट पर दी गयी श्रद्धांजलिः इससे पहले जैसे ही सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा, सुशील मोदी अमर रहे के नारों से एयरपोर्ट गूंज उठा. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सांसद रामकृपाल यादव, पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, जल संसाधन मंत्री मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी-जेडीयू के नेता-कार्यकर्ता और सुशील मोदी के चाहनेवाले लोग पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. सभी लोगों ने सुशील मोदी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी.

बिहार विधानमंडल में श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद नेता
बिहार विधानमंडल में श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद नेता (ETV Bharat)

दीघा घाट पर होगा अंतिम संस्कारः विधानमंडल और बीजेपी कार्याकल में श्रद्धांजलि सभा के बाद अंतिम यात्रा शुरू की गई. पटना के दीघा घाट पर सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार किया जागया. अंतिम संस्कार में सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे.

सीएम नीतीश कुमार ने जताया गहरा दुःखः सुशील मोदी के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुःख जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी जी का निधन दुःखद. वे जे.पी. आंदोलन के सच्चे सिपाही थे. उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं.

बिहार विधानमंडल में श्रद्धांजलि देते डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
बिहार विधानमंडल में श्रद्धांजलि देते डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

"मैंने एक सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनके परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.स्व. सुशील कुमार मोदी जी की धर्मपत्नी श्रीमती जेसिस जार्ज जी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी." नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ेंः

बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का दिल्ली AIIMS में निधन, आज पटना आएगा पार्थिव शरीर - Sushil Modi Passed Away

BJP को बिहार की सत्ता तक पहुंचाया, JP आंदोलन से सियासत में रखा कदम, इमरजेंसी में जेल भी गए - Sushil Modi

5 दशकों के कार्यकाल में BJP के लिए 'गेम चेंजर' साबित हुए सुशील मोदी, चारों सदनों के सदस्य बनने का मिला सौभाग्य - SUSHIL MODI

बिहार में वित्तीय सुधार के लिए याद किए जाएंगे सुशील मोदी! बतौर वित्त मंत्री रिकॉर्ड 11 बार पेश किया था बजट - Sushil Modi

'मेरा सेक्रेटरी था आज विरोध में बोल रहे' जब सुशील मोदी पर बोले थे लालू यादव, 'ये गजब की राजनीति है' - Sushil Modi Death

'मित्र ही नहीं मेरे भाई भी थे सुशील मोदी जी', फूट-फूटकर रोने लगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे - Sushil Modi Death

Last Updated : May 14, 2024, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.