ETV Bharat / bharat

पिकनिक मनाने गए पांच दोस्तों की नदी में डूबकर मौत, SDRF टीम ने 20 घंटे सर्च अभियान चलाकर बरामद किए शव - Jalaun News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 3:37 PM IST

यूपी के जालौन में 5 युवकों की बेतवा नदी में डूबकर मौत हो गई. सभी एक साथ पिकनिक मनाने आए थे और नदी में नहाते समय डूब गए. करीब 20 घंटे बाद सभी के शव बरामद हुए हैं.

बेतवा नदी में डूबे पांच दोस्त.
बेतवा नदी में डूबे पांच दोस्त. (Photo Credit: Etv Bharat)

जालौन: जिले कोटरा थाना क्षेत्र में स्थित पिकनिक मनाने गए पांच दोस्तों की बेतवा नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बेतवा नदी के किनारे बने सला घाट पर सोमवार शाम कुछ पांच दोस्त पिकनिक मनाने पहुंचे थे. जहां बहता हुआ पानी देख कर नहाने लगे. स्थानीय लोगों ने उनकी स्कूटी और बाइक पर कपड़ों के साथ जूते चप्पल रखे देखे. काफी देर होने के बाद भी लड़के नजर नहीं आए तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोटरा पुलिस ने कपड़े में रखे मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना दी. इसके साथ ही पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. इसके बाद से लगातार युवकों की तलाश नदी में की जा रही थी. बचाव दल ने मंगलवार दोपहर 12 बजे तक पांचों शव नदी से बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बेतवा नदी में शवों की तलाश करती एसडीआरएफ की टीम
बेतवा नदी में शवों की तलाश करती एसडीआरएफ की टीम (Photo Credit: Etv Bharat)

बता दें कि उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सला घाट पर लोग पिकनिक और सैर सपाटे के लिए आते रहते हैं. बघोरा के रहने वाले बुंदेला पुत्र प्रदीप, कनिष्क पुत्र कल्याण सिंह, शिवा पुत्र रमाकांत और कोमिषय पुत्र महेंद्र पाल, हेमंत पुत्र कनिष्क सोमवार दोपहर भी सला घाट पर पहुंचे थे. जहां सभी साथी नहाने के लिए बेतवा नदी में घुस गए और अपना सामान नदी किनारे ही गाड़ियों पर रख दिए.

जब आसपास नहाते हुए कोई नजर नहीं आया तो अनहोनी की आशंका के चलते मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए और लड़कों की खोजबीन की पर उनका कहीं पता ना चला. इसके बाद कोटरा पुलिस को मौके पर बुलाया गया. बेतवा नदी के सला घाट पर चार लड़कों के डूबने की आशंका के चलते पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतार दिया और गाड़ियों नंबरों से लापता युवकों के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों और जूते चप्पल की पहचान की. एनडीआरएफ की टीम ने 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक एक कर पांचों युवाओं के शव बेतवा नदी से निकाले.

सीओ सिटी गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि लापता लड़कों की तलाश के लिए गोताखोरों के एसडीआरएफ की टीम को उतारा गया था. एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मेहनत कर पांचों युवकों के शव को बरामद कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-जालौन में पिकनिक मनाने आए 4 युवक बेतवा नदी में डूबे, 2 के शव बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.