ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे - Farooq Abdullah not contest lS

author img

By IANS

Published : Apr 3, 2024, 6:30 PM IST

Farooq Abdullah will not contest Lok Sabha elections, स्वास्थ्य कारणों की वजह से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला होने जा रहे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उक्त जानकारी उमर अब्दुल्ला ने पार्टी के ब्लॉक सम्मेलन में दी.

Farooq Abdullah will not contest Lok Sabha elections
फारूक अब्दुल्ला स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यह जानकारी दी.

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के रावतपोरा इलाके में पार्टी ब्लॉक सम्मेलन में कहा, 'उनके पिता (फारूक अब्दुल्ला) स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.' नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अभी तक श्रीनगर और बारामूला लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. जबकि पार्टी ने अनंतनाग-राजौरी सीट के लिए वरिष्ठ गुज्जर/बकरवाल नेता मियां अल्ताफ अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सीट बंटवारे पर दरवाजे बंद करने के लिए महबूबा मुफ्ती को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महबूबा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) घाटी में तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. ऐसे में एनसी ने पीडीपी के साथ बिना किसी परामर्श के घाटी में तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.

महबूबा मुफ्ती के बयान पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने दरवाजा खुला रखा, अगर उन्होंने इसे बंद किया है तो यह हमारी गलती नहीं है. वहीं कश्मीर घाटी में एनसी और पीडीपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने के बाद स्पष्ट हो गया कि अब दोनों ही पार्टियां जोर आजमाइश करेंगी. ऐसे में लोकसभा के चुनाव में काफी तेजी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें - पीडीपी कश्मीर में अपने दम पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.