ETV Bharat / bharat

'चुनाव में हार के डर से BJP ने इनकम टैक्स ऑफिस में लगाई आग', फारूक अब्दुल्ला का आरोप - Farooq Abdullah Targets BJP

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 6:53 PM IST

Updated : May 15, 2024, 7:24 PM IST

Farooq Abdullah Targets BJP: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित इंकम टैक्स कार्यालय में आग लगने की घटना पर फारूक अबदुल्ला ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'बीजेपी सरकार आयकर विभाग के कार्यालय में आग लगा दी है.'

Etv Bharat
फारूक अब्दुल्ला (ANI)

फारूक अब्दुल्ला (ANI)

अनंतनाग: नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया डॉ फारूक अब्दुल्ला ने दिल्ली स्थित आयकर विभाग कार्यालय में लगी आग को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया है. अनंतनाग जिले के शांगस इलाके में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. फारूक अब्दुल्ला ने इस दौरान बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, 'भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 में हारने के डर से दिल्ली स्थित इंकम टैक्स ऑफिस में आग लगाई है.'

उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी अपने घोटालों को छिपाने के लिए आयकर विभाग में आग लगवाई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी को डर है कि वे 2024 का लोकसभा चुनाव हार जाएंगे. उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा धर्म को लेकर राजनीति कर रही है.

अनंतनाग जिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे फारूक अब्दुल्ला ने सार्वजनिक मंच से बीजेपी के खिलाफ बड़ा बयान दे दिया. इस दौरान मंच पर फारूक अब्दुल्ला के साथ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार मियां अल्ताफ, अल्ताफ कालू, माजिद लारमी समेत कई नेता मौजूद थे. बता दें कि, 25 मई को अनंतनाग राजौरी संसदीय सीट के लिए लोकसभा चुनाव होने जा रहा है और राजनेता यहां अनंतनाग जिले में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं.

बता दें कि, दिल्ली के इनकम टैक्स दफ्तर में मंगलवार (14 मई) दोपहर अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक हादसे में एक 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत

Last Updated :May 15, 2024, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.