ETV Bharat / bharat

जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, इन चेहरों को मिल सकता है मौका

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 8:12 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 2:08 PM IST

Nitish Cabinet Expansion In Bihar
Nitish Cabinet Expansion In Bihar

Nitish Cabinet Expansion In Bihar: शुक्रवार को बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. बीजेपी और जेडीयू कोटे से डेढ़ दर्जन मंत्रियों को जगह मिल सकती है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विदेश दौरे से लौटने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला भी तय हो चुका है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार कभी हो सकता है. बुधवार 13 मार्च को भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होती रही लेकिन दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के सीएम से एक घंटे तक मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चा और जोर पकड़ी है.

Nitish Cabinet Expansion In Bihar
Nitish Cabinet Expansion In Bihar

कैबिनेट में सीएम के साथ 9 मंत्री: बिहार में अभी मुख्यमंत्री के साथ कुल 9 मंत्री हैं. इसमें बीजेपी से तीन, जेडीयू से 4, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से एक और एक निर्दलीय मंत्री बनाए गए हैं. बिहार में विधायकों की संख्या बल के हिसाब से 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे तो 26 मंत्रियों के बनाए जाने की गुंजाइश है लेकिन जो सूत्रों से जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक फिलहाल कुछ मंत्री पद खाली रखे जाएंगे.

Nitish Cabinet Expansion In Bihar
Nitish Cabinet Expansion In Bihar

जेडीयू में रिपीट होंगे पुराने चेहरे: सीएम नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के अधिकांश पुराने मंत्रियों को ही रिपीट करेंगे. कुछ नए चेहरे भी होंगे, उसमें महेश्वर हजारी एक हो सकते हैं. महेश्वर हजारी ने विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से मंत्री बनने के लिए ही इस्तीफा दिया है. अभी जेडीयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे बिजेंद्र यादव, विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार मंत्री हैं. जेडीयू कोटे से बनाए जाने वाले अन्य मंत्रियों में मदन सहनी, लेसी सिंह और जमा खान का नाम सामने आ रहा है.

Nitish Cabinet Expansion In Bihar
Nitish Cabinet Expansion In Bihar

बीजेपी में उलटफेर की संभावना: वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगल पांडे का मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है, क्योंकि उन्हें हाल ही में विधान परिषद सदस्य बनाया गया है. नितिन नवीन को एक बार फिर से मौका मिल सकता है. बीजेपी में बड़े उलटफेर भी हो सकते हैं. पार्टी कई नए चेहरे को मौका दे सकती है. बीजेपी से अभी दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे प्रेम कुमार मंत्री हैं. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जेडीयू मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय और सामाजिक समीकरण के साथ क्षेत्रीय समीकरण को भी साधने की कोशिश करेगी.

Nitish Cabinet Expansion In Bihar
Nitish Cabinet Expansion In Bihar

आज हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ऐसे तो अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में जितनी रुकावटें थी, सब दूर हो चुकी है. बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर भी उम्मीदवारों का आज निर्विरोध चयन हो जाएगा. मुख्यमंत्री विदेश दौरे से भी लौट चुके हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला भी तय हो गया है. ऐसे में बीजेपी की तरफ से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो सूची सौंप जानी थी, यदि आज वह सूची सौंप दी जाएगी तो मंत्रिमंडल का विस्तार आज भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

बिहार में जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार! सीट शेयरिंग के इंतजार में लटका है कैबिनेट विस्तार

पांच दिन के इंग्लैंड दौरे से पटना लौटे सीएम नीतीश, मंत्रिमंडल विस्तार और सीट शेयरिंग पर सुगबुगाहट तेज

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पटना से दिल्ली तक कसरत, PM मोदी से मिले सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा

Last Updated :Mar 14, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.